October 14, 2025

*डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के मामले पर मुख्यमंत्री और भाजपा का शीर्षस्थ नेतृत्व चुप क्यों है: एजाज अहमद*

रविन्द्र कुमार, संपादक /पटना/ 29 सितंबर 2025 :: प्रशांत किशोर आज बिहार की राजनीति में चर्चाओ में हैं, जो लगातार एनडीए नेताओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे और जेडीयू नेता अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रशांत किशोर का दावा है कि इन नेताओं ने भ्रष्टाचार के माध्यम से करोड़ों रुपये कमाए हैं। उनके आरोपों के बाद एनडीए के नेता आपस में भिड़ गए हैं और एक दूसरे से सफाई मांग रहे हैं। इससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.

प्रशांत किशोर के इन आरोपो पर राजद के बिहार प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर जो आरोप लगाये हैं, उस संबंध में वह पब्लिक के बीच आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें, क्योंकि उन पर जो हत्या के मामले में बरी होने कि बातें सामने आई है, उसमें फर्जी तरीके से दस्तावेज लगाकर बरी होने का मामला सामने आया है,यह बहुत ही गंभीर मामला है। और इस तरह के मामले पर मुख्यमंत्री और भाजपा का शीर्षस्थ नेतृत्व चुप क्यों है। यह बात समझ से परे है।

इन्होंने आगे कहा कि जहां तक प्रशांत किशोर पांडेय का सवाल है उन्हें यह बताना चाहिए कि जब वह भ्रष्टाचार के मामले को उजागर कर रहे हैं, तो उसमें शर्तों के साथ क्यों बात कर रहे हैं। जहां अशोक चौधरी के संबंध में कह रहे हैं कि हमारी यह शर्तें नहीं अगर मानी तो हम और घोटाले को उजागर करेंगे, क्या इसी तरह की राजनीति करके आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं।

See also  बिहार को 'जंगलराज' में धकेलने वालों का सुशासन पर सवाल करना हास्यास्पद : राजीव रंजन प्रसाद

वहीं उन्होंने आज मंगल पांडे और दिलीप जायसवाल वाले मामले पर चुप्पी साध ली । क्या अंदर खाने भाजपा से कोई समझौता हो गया है, क्योंकि प्रशांत किशोर पांडेय जी जब आप मामले को उजागर कर रहे हैं तो उसमें शर्तें कहां से आई और शर्तों पर जब बात आ गई है,तो इसका मतलब है कि अन्दर खाने समझौता हो रहा है और समझौते का मतलब है कि कहीं ना कहीं दूसरे तरह का खेल हो रहा है।

इस तरह की राजनीति करने वाले जनता के बीच में बेनकाब हो जाएंगे क्योंकि शर्तों के साथ भ्रष्टाचार और अन्य तरह के मामले को उजागर करने की बात से ही स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा राजनीति किस तरह से की जा रही है।

#राजद #लालूप्रसादयादव #तेजस्वीयादव #सम्राटचौधरी #मंगलपांडे #प्रशांतकिशोर #अशोकचौधरी #राबड़ीदेवी #मंगनीलालमंडल #अब्दुलबारीसिद्दिकी #डाॅ0उर्मिलाठाकुर #रणविजयसाहू #शक्तिसिंहयादव #सुरेंद्रप्रसादयादव #अभयकुशवाहा #संजययादव #शिवानंदतिवारी #एजाजअहमद #उदयनारायणचौधरी #वृषिणपटेल #डाॅ0तनवीरहसन #आलोककुमारमेहता #मधुमंजरी

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
See also  महागठबंधन के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं,जबकि एनडीए के पास नीतीश कुमार जैसा अनुभवी,ईमानदार और सर्वमान्य चेहरा हैं-राजीव रंजन प्रसाद*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *