October 14, 2025

*जय प्रकाश ने देश को नयी दिशा दी–श्याम गंभीर*

*आज देश को जयप्रकाश नारायण जैसे नेतृत्व की जरूरत–ज्ञानेन्द्र रावत*

जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र एवं सम्पूर्ण क्रांति अभियान के संयुक्त तत्वावधान में गत दिवस दिनाँक 11 अक्टूबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के सभागार, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्पूर्ण क्रांति के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

इस पुनीत अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर जे पी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी, जिसमें भारत तिब्बत सहयोग मंच के आचार्य येशी फूंसटक, सुप्रसिद्ध पत्रकार,लेखक एवं पर्यावरणविद श्री ज्ञानेंद्र रावत, समाजवादी विचारक एवं सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम गंभीर, सुप्रसिद्ध पत्रकार एवं दूरदर्शन के पूर्व उप महानिदेशक श्री सुधांशु रंजन, सुप्रीम कोर्ट के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता श्री महेंद्र कुमार गुप्ता, अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष श्री बाल्मीकि प्रसाद सिंह, हम पार्टी के दिल्ली प्रभारी श्री संजय सिंह खुटैल , दिल्ली के प्रसिद्ध शायर श्री पुरुषोत्तम , फरीदाबाद से पधारे सी आई एस एफ के पूर्व कमांडेंट श्री शशि कुमार त्यागी, पूज्य महंत श्री अशोक नाथ, श्री महेश सक्सेना, श्री विनय कुमार खरे, श्री अरुण कुमार सिंह, फिल्म एवं टीवी कलाकार श्री अभिनव चतुर्वेदी, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के निदेशक श्री नारायण कुमार, सम्पूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जैन, जे पी आंदोलन के सुप्रसिद्ध सेनानी डॉ राकेश रफीक, डॉ मिनाक्षी सखी, नेशनल एक्स्प्रेस समाचार पत्र के संपादक श्री विपिन कुमार गुप्ता , प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्री महंत भाई तिवारी, लोक जनशक्ति के नेता श्री सुभाष जी, श्री राजेश कुमार सिन्हा, आल इंडिया मानव समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हीरा लाल प्रधान, मोहम्मद् शबीब , पुलिस पब्लिक के डॉ मनीष कुमार के अलावा अनेक महत्वपूर्ण प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार रखे।

See also  *गांधी और शास्त्री जयंती 'जय जवान जय किसान' सम्मान दिवस के रूप में इस साल एक साथ पूरे देश में कायस्थ महासभा मनाएगी - डॉ आरती सुमन चौधरी* 

समारोह में समाजवादी नेता श्याम गंभीर ने अपने संबोधन में जहां कहा कि जयप्रकाश जी ने देश को एक नयी दिशा दी,वहीं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत ने अपने सम्बोधन में आज देश को जे पी जैसे नेतृत्व की जरूरत पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने किया और लोकनायक जयप्रकाश के जीवन के कई प्रमुख आयामों की सिलसिलेवार चर्चा की।

इस अवसर पर समारोह में काफी संख्या में दिल्ली के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

#जयप्रकाश_नारायण_जयंती #संपूर्ण_क्रांति_अभियान #लोकनायक_जयप्रकाश_अंतरराष्ट्रीय_अध्ययन_विकास_केंद्र #राष्ट्रीय_संयुक्त_समारोह #अभयसिंहा #श्याम_गंभीर #ज्ञानेन्द्र_रावत #दिल्ली_सामाजिक_कार्यक्रम #स्वतंत्रता_सेनानी #सामाजिक_नेतृत्व #देश_का_नया_दिशा

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *