October 14, 2025

*आर्या डिजिटल ने लिया भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म “4 फेरे 7 वचन” के राइट्स*

युधिष्ठिर महतो /नई दिल्ली/04 अक्टूबर 2025 :: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म 4 फेरे सात वचन का ऑल इलेक्ट्रॉनिक एंड डिजिटल मीडिया राइट्स आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई कंपनी आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लिया गया।

उक्त जानकारी देते हुए आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त फिल्म का एक्सक्लूसिव ऑल इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीडिया राइट्स लिया गया हैं।जिसका ट्रेलर आगामी 23 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा।

बता दें कि आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कई बड़ी फिल्मों के राइट्स लिए गए हैं। जिसमें सुपरस्टार अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन स्टारर फिल्में भी है। जिसकी जानकारी पूर्व में मीडिया के द्वारा दी गई है।आगामी समय में और भी कई बड़ी फिल्मों के अधिकार लिए गए हैं।जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से दी जाएगी।

4 फेरे 7 वचन में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह एवं सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आदर्श आनंद ने भी अभिनय किया हैं।साथ ही अन्य प्रमुख सहयोगी कलाकारों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं।

निरहुआ की फिल्में उनके किरदार और कहानी को लेकर विशेष रूप से चर्चा में रहती हैं।निरहुआ अपने अभिनय, किरदार और कहानी के दम पर भी सुपरस्टार बनें हैं।सबसे खास बात इनकी फिल्में पारिवारिक और संदेशात्मक भी होती हैं।जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता हैं और इनकी कहानी लोगों को अपनी जिंदगी से जुड़ी प्रतीत होती हैं।इस वजह से दर्शक निरहुआ की फिल्में ज्यादा पसंद करते हैं।

See also  पटना में 02 अगस्त से बिहार ललित कला अकादमी द्वारा तीन दिवसीय लोक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

4 फेरे 7 वचन की कहानी भी कुछ ऐसी ही हैं।जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी एवं इस फिल्म में भी सामाजिक संदेश हैं।निरहुआ और अक्षरा सिंह पति पत्नी के किरदार में हैं।वहीं आम्रपाली दुबे का किरदार एक आईपीएस अफसर का हैं।जबकि, आदर्श आनंद एक युवक के किरदार की भूमिका में हैं।जो महत्वपूर्ण हैं।

अन्य प्रमुख कलाकार कुणाल लैंसर, शिवा शर्मा, पुष्पेंद्र राय, चंद्रकांत, सुनील यादव, रुद्र तिवारी एवं अन्य हैं।लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा, निर्माता प्रदीप पांडे एवं सुरेन्द्र कुमार हैं।

#भोजपुरीसुपरस्टार #दिनेशलालयादवनिरहुआ #भोजपुरीफिल्म #4फेरे7वचन #आम्रपालीदुबे #अक्षरासिंह #सोशलमीडिया #इन्फ्लूएंसर #आदर्शआनंद

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *