October 14, 2025

*फिल्म “इश्क नचाए बीच बाजार” यूट्यूब पर किया जा रहा हैं पसंद, व्यूज 50 हजार पार*

युधिष्ठिर महतो /लखनऊ /29 सितंबर 2025 :: अभिनेता संग्राम सिंह पटेल अभिनीत भोजपुरी फिल्म “इश्क नचाए बीच बाजार” यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।अभी तक पूरी फिल्म पर व्यूज 50 हजार पार हो चुका हैं।वहीं ट्रैलर के मिलियन में हैं। अवध गंगा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर यह फिल्म रिलीज किया गया हैं।फिल्म में संग्राम सिंह पटेल मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें कि इससे पहले ट्रेलर और गाने भी रिलीज की गई हैं।जो दर्शकों ने काफी पसंद किया और व्यूज भी यूट्यूब पर अच्छे मिले हैं।दर्शकों की उत्सुकता और प्रतिक्रिया को देखते हुए पूरी फिल्म यूट्यूब पर रिलीज की गई।जिसे एक हफ्ते में ही दर्शकों ने 50 हजार व्यूज के पार पहुंचा दिया।यह फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक और मनोरंजक हैं। जिसमें भरपूर एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा हैं।

संग्राम सिंह पटेल के साथ अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर ने अभिनय किया हैं।अवध गंगा संग्राम सिंह पटेल का होम प्रोडक्शन हैं। जिसमें वे लगातार काम कर रहें हैं। भोजपुरी फिल्मों का गीत संगीत हमेशा ही लोकप्रिय रहता हैं। जो इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा।

फिल्म के निर्देशक सचिन यादव, संगीतकार साजन मिश्रा, लेखक मनोज पांडेय, गीतकार आज़ाद सिंह और प्यारे लाल यादव, एक्शन डायरेक्टर अरुण सिंह, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी और डीओपी डीके शर्मा हैं।

अन्य प्रमुख कलाकार अयाज खान, अनूप अरोड़ा, संतोष पहलवान, विनीत विशाल, बबलू यादव, सत्‍य प्रकाश सिंह, मदन चंद, अभिषेक मिश्रा, रंजीत राज, सतवीर राणा, रुचि सिंह, प्रिया वर्मा, रितिक वर्मा, राम सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव और स्वर्गीय बृजेश त्रिपाठी हैं।

See also  संस्कृति मैरेज गार्डन, पटना में बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "ढिंढोरा" का पहला पोस्टर किया गया रिलीज

#भोजपुरीफिल्म #इश्कनचाएबीचबाजार #संग्रामसिंहपटेल #प्रतिष्ठाठाकुर #अयाजखान #अनूपअरोड़ा

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *