
*नीतीश कुमार ने 11,921 करोड़ रुपये की राशि की 20,658 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया*
रविन्द्र कुमार, संपादक /पटना/ 29 सितंबर 2025 :: बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे विकास की योजनाएं बिहार के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है. अपनी प्रतिबद्धता को धरातल पर लाने के लिए हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में 11,921 करोड़ रुपये की राशि की 20,658 योजनाओं का रिमोट द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इसके अंतर्गत 7,805 करोड़ रुपये की लागत से जन सुविधा एवं विकास से संबंधित 16,065 योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया तथा 4,116 करोड़ रुपये की लागत से 4,593 योजनाओं का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया।
आज उद्घाटन, शिलान्यास / कार्यारंभ की गयी योजनाओं में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, खेल विभाग, श्रम संसाधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, गृह विभाग, कृषि विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग एवं वाणिज्यकर विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि एवं लघु जल संसाधन विभाग के सचिव बी० कार्तिकेय धनजी ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्रीद्वय श्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, श्री जयंत Raj कुशवाहा और श्री संतोष कुमार ‘सुमन’ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इन योजनाओं की शुरूआत होने से राज्य में विकास कार्यों को नयी गति एवं दिशा मिलेगी। इसका प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर और बेहतर होगा।
#जदयू #नीतीशकुमार #सम्राटचौधरी #विजयकुमारसिंहा #उमेशसिंहकुशवाहा #राजीवरंजनप्रसाद #बिजेन्द्रप्रसादयादव #मदनसहनी #संतोषकुशवाहा #अनिलकुमार #सैयदनजमइकबाल #श्रवणकुमार #जयंतराज #सुनीलकुमार #लेसीसिंह #जमाखान
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
राजनीतीOctober 13, 2025*लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र,नयी दिल्ली द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वी जयंती समारोह का आयोजन*
राजनीतीOctober 13, 2025*जन सुराज ने 65 उम्मीदवारों का दूसरा लिस्ट जारी किया, बथनाहा(सीतामढ़ी) से डॉ. नवल किशोर चौधरी को मिला जन सुराज से टिकट*
समाचारOctober 11, 2025*साल बेमिसाल पर सदस्यों को सम्मानित किया गया युवा क्रांति रोटी बैक*
राजनीतीOctober 10, 2025*जदयू और पुर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, अजय कुशवाहा, चाणक्य प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की*