
*जदयू और पुर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, अजय कुशवाहा, चाणक्य प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की*
रविंद्र कुमार,संपादक/पटना /10 अक्टूबर 2025 :: बिहार में विधानसभा चुनाव का बस कुछ दिन समय शेष रह गए हैं गये हैं. अगले महीने निर्वाचन आयोग में 6 अक्टूबर से चुनाव की घोषणा कर दी है. इस चुनावी माहौल में नेता लोग अपनी सुविधा अनुसार दल बदल कर दूसरी पार्टियों की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इस कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पूर्व सांसद पूर्णिया श्री संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक घोषी श्री राहुल शर्मा, लोजपा (रामविलास) के पूर्व प्रत्याशी वैशाली विधानसभा श्री अजय कुशवाहा, जनता दल यू के सांसद श्री गिरीधारी यादव के सुपुत्र श्री चाणक्य प्रकाश ने जनता दल यू और लोजपा( रामविलास) के हजारों समर्थकों ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इन चारों के शामिल होने से पूर्वांचल और सीमांचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी। इन्होंने कहा कि जनता दल यू के भुंजा पार्टी के लोगों ने भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर जनता दल को चला रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल जी ठीक ही कहते हैं कि जनता दल यू साढ़े तीन लोगों की पार्टी है ।
जनता दल यू के अंदर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है और विचारहीन लोग भाजपा के अनुसार पार्टी चलाने पर मजबूर कर दिया है। इन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह की राजनीति की है उसके कारण बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन खटारा और नकारा सरकार ने खो दिया है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है, जिसको मजबूती प्रदान करने के लिए अति पिछड़ा समाज के लोग सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा के साथ खड़े हैं और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर जनता दल यू के पूर्व सांसद श्री संतोष कुशवाहा ने कहा कि जनता दल में पिछड़े वर्ग और लव कुश समाज के लोगों को और तीन लोगों ने पूरी पार्टी को हाईजैक कर लिया है जिसके कारण पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दलित ,महादलित ,आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों में बेचैनी हैं ,क्योंकि वहां उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है। ने कहा कि जनता दल यू मैं पिछड़ा वर्ग और लव कुश को पार्टी की विचारधारा से अलग कर दिया गया है ,और अति पिछड़ों के साथ जनता दल यू में इनके सम्मान को ठेस पहुंचाया जा रहा है।
पूर्व विधायक श्री राहुल शर्मा ने कहा कि जनता दल यू के अंदर लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है और कार्यकर्ताओं की भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इन्होंने कहा कि तेजस्वी जी के नेतृत्व में नौकरी और रोजगार के बाद लोगों का जो विश्वास बना है और जिस तरह से कल तेजस्वी जी ने हर घर नौकरी देने की बात की उसके बाद उन्होंने मन बना लिया है कि आप तेजस्वी जी के मिशन आफ विजन को पूरा करने के लिए उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर लोजपा के अजय कुशवाहा ने कहा कि 2024 के चुनाव में चिराग पासवान अपने आप को सुरक्षित करने के लिए नीतीश जी के सामने शरणागत हो गए।और किस तरह से लोजपा में टिकट का खेल हुआ उसके संबंध में उसके बताने की आवश्यकता नहीं है, सभी लोगों को पता है। इन्होंने कहा कि तेजस्वी जी के विजन और सोच को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी युवाओं को इनके साथ जोड़कर बिहार में बदलाव की दिशा में काम करना चाहिए।
इस अवसर पर जनता दल यू के सांसद श्री गिरधारी यादव के सुपुत्र चाणक्य प्रकाश ने कहा कि हम तेजस्वी जी के सेवा और त्याग की भावना को देखते हुए उनके साथ आए हैं हम सभी युवा प्रदेश के विकास और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने में एक साथ आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लालमंडल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारीसिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, अली अशरफ फातमी , झारखंड के मंत्री श्री संजय यादव, सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, श्रीमती बीमा भारती,श्री संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री ललित यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्री दिलीप यादव, श्रीमती स्वीटी सीमा हेंब्रम, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चारों नेताओं को सदस्यता रसीद के साथ पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और सभी का स्वागत किया।
#राजद #लालूप्रसादयादव #तेजस्वीयादव #राबड़ीदेवी #मंगनीलालमंडल #अब्दुलबारीसिद्दिकी #डाॅ0उर्मिलाठाकुर #रणविजयसाहू #शक्तिसिंहयादव #सुरेंद्रप्रसादयादव #अभयकुशवाहा #संजययादव #शिवानंदतिवारी #एजाजअहमद #उदयनारायणचौधरी #वृषिणपटेल #डाॅ0तनवीरहसन #आलोककुमारमेहता #मधुमंजरी
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
राजनीतीOctober 13, 2025*लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र,नयी दिल्ली द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वी जयंती समारोह का आयोजन*
राजनीतीOctober 13, 2025*जन सुराज ने 65 उम्मीदवारों का दूसरा लिस्ट जारी किया, बथनाहा(सीतामढ़ी) से डॉ. नवल किशोर चौधरी को मिला जन सुराज से टिकट*
समाचारOctober 11, 2025*साल बेमिसाल पर सदस्यों को सम्मानित किया गया युवा क्रांति रोटी बैक*
राजनीतीOctober 10, 2025*जदयू और पुर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, अजय कुशवाहा, चाणक्य प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की*