October 14, 2025

*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण में 1199 करोड़ रूपए से अधिक लागत की 357 विकासात्मक योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन*

रविंद्र कुमार, संपादक /पश्चिम चंपारण/23 सितंबर 2025 :: जल्द ही बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस चुनावी मौसम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासिओं पर पूरी तरह फिदा हो गए हैं..

इस क्रम में आज पश्चिम चंपारण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1199 करोड़ रूपए से अधिक लागत की 357 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के लिए घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी, जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया.

आगे नीतीश कुमार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब लगभग निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही जीविका दीदियों के कल्याण हेतु कई सकारात्मक निर्णय लिए गए हैं।

सरकार के इन निर्णयों पर सभी लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की.इसके पश्चात् उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया तथा उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना तथा उन पर सम्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

आगे उन्होंने कहा कि हमलोगों ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई सभी योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन पर काम भी शुरू कर दिया है। सरकार सभी घोषणाओं को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध है।

See also  एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि आधार और वोटर कार्ड को नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं माना जा सकता

#जदयू #नीतीशकुमार #उमेशसिंहकुशवाहा #राजीवरंजनप्रसाद #बिजेन्द्रप्रसादयादव #मदनसहनी #संतोषकुशवाहा #अनिलकुमार #सैयदनजमइकबाल #श्रवणकुमार #जयंतराज #सुनीलकुमार #लेसीसिंह

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *