October 14, 2025

*शास्त्री जी के मौत का खुलासा न होना देश का अपमान*

पटना /30 सितंबर 2025 :: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर आरती सुमन चौधरी ने अपने बयान में कही है कि स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे, उन्होंने देश की आजादी के संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के विकास और सुरक्षा के लिए अविस्मरणीय कार्य किया जिसे आज के पीढ़ी हमेशा याद रखेगी।काम किया।काशी विद्यापीठ से स्नातक की पढाई के बाद ही महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिए जेल गए। जवाहरलाल नेहरू की सरकार में परिवहन मंत्री और गृह मंत्री के रूप में काम किया।नेहरू जी के निधन के बाद, शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने।प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिनमें कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए हरित क्रांति जिससे देश में खाद्यान उत्पादन में वृद्धि हुई।

शास्त्री जी ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सैनिकों का मनोबल बढ़ाया फलस्वरूप पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की।सादगी ईमानदारी तथा राष्ट्र प्रेम की प्रतिमूर्ति के लिए विख्यात शास्त्री जी ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए और विश्व में भारत का नाम रोशन किया ।

जय जवान जय किसान का नारा देकर उन्होंने देश के जवानों तथा किसानों दोनों को ही प्रोत्साहित किया.

उनका जीवन और कार्य भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है , जो हमें उनके आदर्शो और मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। 02 अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में अद्वितीय महापुरुषों की पुण्य स्मृति से जुड़ा है.

See also  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14.98 करोड़ की लागत से "देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान" का किया शिलान्यास

इस दिन महात्मा गांधी जी के साथ-साथ भारत के लिए पूर्ण निष्ठावान, ईमानदार एवं सरल हृदय वाले “जय जवान, जय किसान” के प्रणेता, श्रद्धेय लाल बहादुर शास्ती जी की भी जयंती है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष IRS अनूप श्रीवास्तव के आह्वान पर महासभा संकल्प लेती है कि 02 अक्टूबर को शास्त्री जी की प्रेरणा से हम सब न केवल उनके विचारों को स्मरण करेंगे, बल्कि उनके अमर नारे जय जवान, जय किसान को जीवन में उतारेंगे ।

इसी के तहत, 2 अक्टूबर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के हर एक कार्यकर्ता अपने आसपास के जवानों और किसानों का सम्मान करेगी।

क्योंकि यही दोनों वो स्तंभ हैं जिस पर देश की पूरी रक्षा और समृद्धि टिकी हुई है। एक हमारा पेट भरता है तो दूसरा हमारी रक्षा करता है। अतः सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है इस वर्ष से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ-साथ “जय जवान, जय किसान सम्मान दिवस” के रूप में भी मनाएंगे. इस संदेश को हमें प्रत्येक भारतवासी को दूर तक पहुंचना होगा जिससे शास्त्री जी की तपरमा ईमानदारी व सादगीपूर्ण जोवन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके.

डॉ आरती सुमन चौधरी ने अभी तक स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की पाकिस्तान में हुई मौत का खुलासा न होने पर दुःख व्यक्त करते हुए इसे राष्ट्र का अपमान बताया। कांग्रेसी सरकार के बाद केंद्र की वर्तमान सरकार भी इस दिशा में कोई कारवाई नहीं कर रही है जिससे देशवासियों को काफी दुःख है। डॉ आरती सुमन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इस दिशा में आगे आकर शास्त्री जी के मौत का खुलासा करने का आग्रह किया है।

See also  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाईवे का शिलान्यास, नवनिर्मित आरओबी का उद्घाटन

#अखिलभारतीयकायस्थमहासभा #डॉअनूपश्रीवास्तव

#अरुणकुमारसिन्हा #राजीवरंजनसिंहा #रश्मिवर्मा

#डॉक्टरआरतीसुमनचौधरी #वेदआशीषश्रीवास्तव

#निर्मलश्रीवास्तव, #राजीववर्मा #जयशंकरश्रीवास्तव,

#रविन्द्रकुमाररतन #प्रियरंजनसिंहा #दीपशिखा

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *