October 14, 2025

*7 बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव के अपमानजनक बयान से बिहार की बेटियाँ आहत : डाॅ0 भारती मेहता*

पटना/ 11 दिसम्बर 2024 :: आज बुधवार को बिहार प्रदेश जद(यू0) महिला प्रकोष्ठ द्वारा राजद सुप्रीमो के बयान विरोध में प्रदेश पार्टी कार्यालय, पटना से इनकम टैक्स चैराहा तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 भारती मेहता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलायें इसमें शामिल हुई एवं लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उक्त मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, प्रदेश महासचिव, श्रीमती किरण रंजन, प्रदेश सचिव श्रीमती रीना चैधरी, श्रीमती नेहा निसार सैफी, पूर्व प्रदेश महासचिव, श्रीमती मालती सिंह, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती रेणुका कुशवाहा, श्रीमती शोभा चंद्रवंशी, श्रीमती उषा सिन्हा, श्रीमती यशमीन खातून, श्रीमती पूजा एन शर्मा, श्रीमती पल्लवी पटेल, श्रीमती राजकुमारी विभु, श्रीमती पूनम कुमारी एवं अन्य कई महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी एवं कार्यक्रता मौजूद रही।

इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 भारती मेहता ने बयान देते हुए कहा कि 7 बेटियों के पिता श्री लालू प्रसाद यादव ने महिला संवाद यात्रा के संबंध में अपमानजनक बयान देकर बिहार की बेटियाँ आहत किया है और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए।

उनके बयान से महिलाओं के प्रति राजद की असली सोच उजागर हुई और प्रदेश की महिलायें किसी भी सूरत में इसे बर्दास्त नहीं करेगी। चुनाव दर चुनाव में प्रदेश की महिलाओं द्वारा नकारे जाने की पीड़ा और बेचैनी में अब श्री लालू प्रसाद यादव महिलाओं का सम्मान करना तक भूल चुके हैं।

#जदयू #नीतीशकुमार #उमेशसिंहकुशवाहा #राजीवरंजनप्रसाद #बिजेन्द्रप्रसादयादव #मदनसहनी #संतोषकुशवाहा #अनिलकुमार #सैयदनजमइकबाल #श्रवणकुमार #जयंतराज #सुनीलकुमार #लेसीसिंह #जमाखान #डाॅ0भारतीमेहता

See also  चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के सौजन्य से 02 नवम्बर को होगा सांस्कृतिक संध्या सह सम्मान समारोह 

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *