
*अवसर पर बज्जिका विभूति सम्मान से कई कलाकार हुए सम्मानित*
मुजफ्फरपुर/14 सितंबर 2025 :: कायाकल्प नाट्य संस्था एवं एन0 बी0आई0 द्वारा आयोजित एक दिवसीय बज्जिका विभूति सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय व्याहुत सभा सभागार में आयोजित कि गई , जिसमें बज्जिका पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस अवसर पर नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, पूर्व उप महापौर सह जिला भाजपा पूर्वी के अध्यक्ष विवेक कुमार,साहित्यकार डॉ संजय पंकज, डॉ यशंवत,NBI के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक, कायाकल्प नाट्य संस्था के अध्यक्ष रमेश रत्नाकर, महाकाल सेवा दल के आकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर प्रदर्शित बज्जिका पेंटिंग प्रदर्शनी की शुरुआत रीबन काट कर किया और बज्जिका विभूति सम्मान से कई कलाकारों क़ो सम्मानित किया गया….
काजल मेहता, मनोरंजन, विनीता, श्वेता, निखिल, उदित,तृषा,अंशु प्रिया, राजलक्ष्मी, अंशिका,तशफी, आनंद कुमार, छायाकार देवाशीष दास,GD Modher School के निदेशक पंकज कुमार, डॉ संजय पंकज, डॉ यशंवत, कामेश्वर प्रसाद दिनेश,स्वाधिन दास, सुमन वृक्ष, सोनू पांडेय, सुनिल सरला, सुनील चन्द्र वंशी, विनय भारती, सुनील नंदा, दीनबंधु महाजन, विनय कुमार सिन्हा समाज सेवा में मुक्ति धाम अप्पन पाठशाला के सुमित कुमार,रक्तवीर प्रिंसु मोदी, महाकाल सेवा दल से आकाश चौधरी और अरविंद सिंह,व्याहुत सेवा ट्रस्ट से श्रीकांत चौधरी,कलवार महिला मंच से महामंत्री जूली चौधरी,
दरभंगा से आकाशवाणी, दूरदर्शन, फिल्म जगत से जुड़े कुमारी चंदना, संगीत के क्षेत्र में मुकेश नंदन, ज्योत्स्ना दीपाली, अंजलि ठाकुर, ज्योत्स्ना कुमारी,रुपक कुमार आर्ट स्टुडियो के शिवम् चंन्द्र वंशी एवं ग्रूप के कलाकारों के द्वारा भ्रूण हत्या पर नाट्क की प्रस्तुति की।साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कायाकल्प नाट्य संस्था के संस्थापक सदस्य संजीत सोनी ने सक्रिय भूमिका निभाई।मंच संचालन दीनबंधु महाजन के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन गोपाल फलक द्वारा किया गया। कार्यक्रम बड़ा ही भव्य और शानदार रहा.
#बज्जिकाविभुतिसम्मानसमारोह #मुजफ्फरपुर #कायाकल्पनाट्यसंस्था #एनबीआई
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
राजनीतीOctober 13, 2025*लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र,नयी दिल्ली द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वी जयंती समारोह का आयोजन*
राजनीतीOctober 13, 2025*जन सुराज ने 65 उम्मीदवारों का दूसरा लिस्ट जारी किया, बथनाहा(सीतामढ़ी) से डॉ. नवल किशोर चौधरी को मिला जन सुराज से टिकट*
समाचारOctober 11, 2025*साल बेमिसाल पर सदस्यों को सम्मानित किया गया युवा क्रांति रोटी बैक*
राजनीतीOctober 10, 2025*जदयू और पुर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, अजय कुशवाहा, चाणक्य प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की*