October 14, 2025

*महिला सशक्तिकरण में पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी भूमिका निभायेगा : नाथूराम बंजारा*

पटना/ 14 सितंबर 2025 :: लखपति दीदी योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की पहल है। इसमें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण दिया जाता है। यह योजना खासतौर पर समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर केंद्रित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी पहल लखपति दीदी योजना को सफल बनाने में पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी भूमिका निभायेगा। स्वयं सहायता समूह और लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक के औरंगाबाद मंडल क्षेत्र में करीब 400 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख सह बिहार राज्य प्रमुख नाथूराम बंजारा ने आज औरंगाबाद जिले के नबीनगर में आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण एवं संवितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह और लखपति दीदी के तहत अब तक औरंगाबाद मंडल क्षेत्र में 320 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का ऋण वितरित किया जा चुका है। बैंक ने अब किसी भी लखपति दीदी के अच्छा कामकाज करने पर उन्हें श्रेष्ठा मानते हुए ऋण की सीमा को 10 लाख तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। जीविका दीदी को बिहार सरकार ने भी ऋण पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस प्रकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक भी हर संभव अपेक्षित कदम उठा रहा है।

श्री बंजारा ने कहा कि यदि कोई महिला सशक्त होती है तो उनसे पूरा परिवार सशक्त होता है , समाज, गांव – नगर और राज्य मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के अलावा बैंकों की ओर से महिलाओं को स्वरोजगार, व्यापार और उद्योग से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उठाने के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर आज जीविका दीदियों और लखपति दीदियों के बीच 20 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित किया गया। इस मौके पर 1400 नये ऋण खाता खोले गये।

See also  बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया पालना घर का शुभारंभ

बैंक के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की लोन लिमिट को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की जो बात हो रही है। हम लोग चाहते हैं कि उसे 20 लाख करें। जो समूह अच्छा कार्य करेंगे उसे चिन्हित करके शाखा प्रमुख अनुशंसा करेंगे तो उन्हें 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि पैसा ज्यादा होगा तो आप खुलकर काम कर सकेंगे और मुनाफा भी ज्यादा कमा सकेंगे। उन्होंने सभी जीविका दीदियों से अनुरोध किया कि आप लोग अपने नजदीकी शाखाओं में जाइए और सरकार की हर योजना का लाभ जरूर उठाइए।

कार्यक्रम में पारस हॉस्पिटल पटना के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका लाभ जीविका दीदियों ने लिया। शिविर में सभी महिलाओं के ब्लड प्रेशर, शुगर के अलावा, आंखों की भी जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

वहीं कार्यक्रम में अलग से एक स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जीविका दीदियों को जानकारी दी गई। साथ ही सभी से इस बीमा योजना का लाभ लेने की बात कही गई ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है तो उन्हें बैंक के द्वारा मदद मिल सके।

मौके पर उप मंडल प्रमुख डीके ब्रह्मचारी, एलडीएम औरंगाबाद आनंदवर्द्धन, शाखा प्रमुख नबीनगर शशिकांत कुशवाहा, अंबा शाखा प्रमुख सुमित सिंह समता, कुटुंबा शाखा प्रमुख ओम प्रकाश भारती, माली शाखा प्रमुख अनिकेत कुमार, टंडवा शाखा प्रमुख जयप्रकाश कुमार, बैंक अधिकारी चंदन श्रीवास्तव, जीविका मैनेजर माइक्रो फाइनेंस पंचम कुमार दांगी, बीपीएम कुटुंबा धनंजय तिवारी, बीपीएम नबीनगर नवरचन गहरवाल, सर्कल कार्यालय की टीम एवं कृषि विभाग की टीम के अलावा सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित रहीं।

See also  पिंक एंड ब्लू - सिंबियोटिक लिविंग ने नई दिल्ली में 5वें वार्षिक पॉश कॉन्क्लेव और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया

#लखपतिदीदी #जीविका #पंजाबनेशनलबैंक #नाथूरामबंजारा #महिलासशक्तिकरण

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *