October 14, 2025

*इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों ने क्या कहा ?

रविन्द्र कुमार, संपादक /राजगीर /08 सितंबर 2025 :: बिहार के राजगीर में आयोजित #HeroAsiaCupRajgir के ऐतिहासिक फाइनल मैच में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार-जानदार प्रदर्शन कर कोरिया को 4-1 से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम मे अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद हॉकी इंडिया ने एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 में खिताब जीतने पर खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 1.5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

#प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी ने एशिया कप हॉकी में शानदार खिताबी जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि यह जीत इसलिए भी विशेष है क्‍योंकि भारत ने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराया।यह भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गौरव का क्षण है। हमारे खिलाड़ी और नई ऊंचाइयों को छूते रहें और देश को और अधिक गौरव दिलाएं.

प्रधानमंत्री ने एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार और जनता को भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा- “मैं बिहार सरकार और जनता की भी सराहना करना चाहूंगा, जिनके प्रयासों से राजगीर ने एक शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी की और यह एक जीवंत खेल केंद्र बन गया है।

भारतीय टीम की जीत पर बिहार के #मुख्यमंत्रीनीतीशकुमार ने कहा- “एशिया कप 2025 में कोरिया के विरुद्ध शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया ताकि किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा न हो और वे पूरी लगन के साथ एशिया कप में हिस्सा ले सकें।

आशा है कि सभी टीमें यहां से बिहार की अविस्मरणीय यादें लेकर जाएंगी। साथ ही हॉकी इंडिया एवं खेल विभाग तथा बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी को भी इस सफल आयोजन हेतु बधाई। बिहार की जनता ने हर टीम का उत्साह बढ़ाया और अपनी अतुलनीय मेहमाननवाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। निश्चित तौर पर इस प्रकार के आयोजन से बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा।”

बिहार के #डिप्टीसीएमसम्राटचौधरी ने भारतीय खिलाड़ियों को 𝐌𝐞𝐧’𝐬 𝐀𝐬𝐢𝐚 𝐂𝐮𝐩 हॉकी का चैंपियन बनने पर पूरे बिहार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें कल्पनाओं में होती है, जब वो कल्पनाएं साकार होती हैं तो आनंद से भर देती है। बिहार कभी पिछड़ेपन की निशानी था, लेकिन आज का ये भव्य अंतराष्ट्रीय मैच का आयोजन बदलते बिहार की तस्वीर पेश कर दिया।

#HockeyIndia #IndiaKaGame #narendramodi #nitishkumar #सम्राटचौधरी #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir #NDA4Bihar #NewBihar #Rajgir #SportsInBihar #रफ्तार_पकड़_चुका_बिहार

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *