*IGIMS चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल बने ICS एशिया-पैसिफिक गवर्नर, बिहार नेताओं ने दी बधाई*

रविंद्र कुमार,संपादक/पटना, 02 जनवरी 2026: IGIMS पटना के चिकित्सा अधीक्षक और चर्चित गैस्ट्रो सर्जन डॉ. मनीष मंडल को इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (ICS) के एशिया-पैसिफिक क्षेत्र का गवर्नर चुने जाने पर पूर्णिया के पूर्व विधायक शंकर सिंह, जिला पार्षद प्रतिमा सिंह तथा न्याय-मंच के संस्थापक पवन राठौर ने संयुक्त रूप से बधाई दी।
डॉ. मंडल ने अमेरिका में हुए चुनाव में 71 मतों में से 51 प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की, जो IGIMS और बिहार के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
**शंकर सिंह (पूर्व विधायक) ने कहा कि यह सम्मान न केवल पूर्णिया, सीमांचल व कोसी क्षेत्र, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है। डॉ. मंडल ने चिकित्सा जगत में बिहार का नाम वैश्विक पटल पर चमकाया है।

**जिला पार्षद प्रतिमा सिंह ने जोर देकर कहा कि IGIMS का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन होने से सभी बिहारवासी गौरवान्वित हैं।

**न्याय-मंच के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने कहा कि डॉ० मनीष मंडल ने इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन के एशिया पैसिफिक क्षेत्र का गवर्नर के चुनाव में 71 मतों में से 51 मत प्राप्त कर चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया.

जो बताता है कि डॉ० मनीष मंडल का कद बिहार और अपने देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी कितना बड़ा है जो हमसब के लिए बहुत बड़ी प्रतिष्ठा वाली बात है. डॉ. मंडल मधेपुरा के प्रतिष्ठित परिवार से हैं, जहां उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग अध्यक्ष बी.पी. मंडल रहे। 
उन्होंने डॉ. मंडल को चिकित्सा क्षेत्र में बिहार का परचम लहराते रहने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। यह उपलब्धि बिहार के युवा चिकित्सकों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।
#डॉमनीषमंडल #ICSगवर्नर #IGIMSपटना #बिहारगौरव #चिकित्सासम्मान #पूर्णिया #मंडलपरिवार #शंकरसिंह #प्रतिमासिंह #न्यायमंच #पवनराठौर
#सूचनाएवंजनसंपर्कविभाग #पटना #बिहार
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
राजनीतीJanuary 6, 2026*बिहार में अब म्यूटेशन, जमाबंदी, भूमि रेकॉर्ड सुधार, सीमांकन, कब्जा विवाद और अन्य राजस्व संबंधी मामलों का शीघ्र होगा निष्पादन*
राजनीतीJanuary 6, 2026*उमर खालिद को जमानत न मिलने के बाद जेएनयू में गूंजे विवादित नारे*
राजनीतीJanuary 6, 2026*भागलपुर में #भूमि_सुधार_जन_कल्याण_संवाद का भव्य आयोजन,डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने सैकड़ों शिकायतें सुनीं*
राजनीतीJanuary 5, 2026*सुप्रीम कोर्ट का शरजील इमाम-उमर खालिद को जमानत देने से किया इनकार, भारत विरोधी ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को लगा झटका*
