*भागलपुर में #भूमि_सुधार_जन_कल्याण_संवाद का भव्य आयोजन,डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने सैकड़ों शिकायतें सुनीं*

*सभी शिकायतों के त्वरित व समयबद्ध निस्तारण और भूमाफिया पर कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश*

रविन्द्र कुमार, संपादक /भागलपुर, 6 जनवरी 2026 :: टाउन हॉल, भागलपुर में सोमवार को आयोजित #भूमि_सुधार_जन_कल्याण_संवाद बेहद सफल रहा।

जिले के सभी अंचलों से सैकड़ों भूमि-संबंधी शिकायतें व आवेदन प्राप्त हुए। विभागीय वरीय पदाधिकारियों, अपर समाहर्ता, उप समाहर्ता, अंचलाधिकारियों व राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में हर आवेदक की समस्या गंभीरता से सुनी गई। सभी मामलों में त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।
कार्यक्रम में भूमाफिया तत्वों पर विशेष फोकस रहा, जो निजी या सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर जनता को परेशान कर रहे हैं। इन्हें चिह्नित कर सूचीबद्ध करने और कड़ी वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए गए। लापरवाही बर्दाश्त न करने का सख्त निर्देश रहा।

अब तक संवाद वाले जिलों के आवेदनों व उनके निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट 14 जनवरी के बाद सार्वजनिक की जाएगी, ताकि जनता को पारदर्शिता का अहसास हो।

आगे विजय सिंहा ने कहा कि ईमानदारी, दक्षता और जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि व्यवस्था में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और जवाबदेही सुदृढ़ हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार का संकल्प है—हर बिहारवासी की भूमि समस्या का न्यायपूर्ण, पारदर्शी व त्वरित समाधान।
नारा बुलंद: “आपकी जमीन—आपका अधिकार।
हमारा संकल्प—सुलभ, पारदर्शी समाधान।”
यह संवाद भूमि विवादों के समाधान में नया अध्याय जोड़ रहा है, जिससे ग्रामीण स्तर पर राहत पहुंचेगी।
#विजयकुमारसिंहा #डिप्टीसीएमबिहार #भूमि_सुधार_जनकल्याण_संवाद #भागलपुर #भूमि_विवाद_मिटाएँगे_खुशहाली_का_दीप_जलाएँगे #भूमि_अधिकार_आपके_द्वार #BiharLandJustice #NitishKumar #NarendraModi #BiharLandReform #Bhumafia #JanKalyan #TransparentGovernance
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मJanuary 7, 2026*कब्र खोदने वालों से सावधान, लोकतंत्र मनमानी का लाइसेंस नहीं-आलोक कुमार,अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, विहिप*
राजनीतीJanuary 7, 2026*पटना उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिलाई शपथ*
मौसमJanuary 7, 2026*बिहार में शीतलहर का कहर जारी, छाया घना कोहरा,मकर संक्रांति तक ठंढ से कोई राहत नहीं*
राजनीतीJanuary 6, 2026*बिहार में अब म्यूटेशन, जमाबंदी, भूमि रेकॉर्ड सुधार, सीमांकन, कब्जा विवाद और अन्य राजस्व संबंधी मामलों का शीघ्र होगा निष्पादन*
