January 8, 2026

*सम्राट चौधरी बोले- आचार्य किशोर कुणाल की मानवसेवा अविस्मरणीय*

रविंद्र कुमार संपादक /​पटना/30 दिसंबर 2025 :: पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को ज्ञान भवन में भावुक आयोजन हुआ.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कैंसर पीड़ितों को मुक्ति दिलाने का उनका कार्य मानवता का सबसे बड़ा उदाहरण है। इस दौरान महावीर मंदिर ट्रस्ट ने माता-पिता सेवा के लिए 7 लोगों को श्रवण कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया।

****श्रवण कुमार पुरस्कार की पृष्ठभूमि****

महावीर मंदिर, पटना की ओर से वर्ष 2010 से श्रवण कुमार पुरस्कार दिया जा रहा है। श्री महावीर स्थान न्यास समिति द्वारा यह पुरस्कार उन पुत्रों एवं पुत्रियों को प्रदान किया जाता है, जो शारीरिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध माता-पिता की निःस्वार्थ सेवा कर समाज में प्रेरणास्रोत बने हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आचार्य कुणाल ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये दान दिए थे। उन्होंने उनके पुत्र सायण कुणाल से मानवसेवा की विरासत जारी रखने की अपील की।

महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने पटना जंक्शन के सब-वे का नाम आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर रखने का अनुरोध किया, जिस पर सम्राट चौधरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

****श्रवण कुमार पुरस्कार विजेता****

**प्रथम पुरस्कार (₹1 लाख) शंभू चौधरी, पोस्टल पार्क

**द्वितीय पुरस्कार (₹50,000): रवि संगम, कृष्णानगर.

**तृतीय पुरस्कार (₹25,000): प्रिय रंजन सैतव, आदर्श विहार कॉलोनी (रूकनपुरा)

****समर्पण पुरस्कार *****(₹10,000 प्रत्येक):

**अजय कुमार मुखर्जी (मोकिमपुर),

**पिंकी प्रियदर्शिनी सिंह (रामनगरी),

**तरूण कुमार (कंकड़बाग),

**सिद्धेश्वर नगर (मैनपुरा ग्रीन हेरिटेज).

यह पुरस्कार 2010 से महावीर मंदिर द्वारा दिया जा रहा है, जो कमजोर वृद्ध माता-पिता की निस्वार्थ सेवा करने वालों को प्रेरित करता है।

See also  *सेठ गोविंद दास ने देश और हिन्दी के लिए समस्त वैभव का त्याग कर दिया*

कार्यक्रम में मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, रामकृपाल यादव, संजय सिंह, जदयू नेता मनीष वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, डीजीपी विनय कुमार, सांसद शांभवी चौधरी, पटना मेयर सीता साहू, कई विधायक-एमएलसी और न्यायाधीश उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल आचार्य किशोर कुणाल के महान योगदानों की स्मृति है, बल्कि समाज में माता-पिता की सेवा को सम्मान देने की एक प्रेरणादायक पहल भी है.

#KishorKunal #ShravanKumarAward #MahavirMandir #SamratChaudhary #PatnaNews #BiharCulture #MatruSeva #पटना #महावीरमंदिर #किशोरकुणाल #सायणकुणाल

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *