*सारण: कड़ाके की ठंड में युवा क्रांति रोटी बैंक का ‘सुकून भरी सर्दी’ अभियान, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण*

रविंद्र कुमार,संपादक /छपरा (सारण)/ 03 जनवरी 2026 :: बिहार में हाड़ कपाने वाली ठंड के बीच युवा क्रांति रोटी बैंक ने जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए ‘सुकून भरी सर्दी’ अभियान की शुरुआत की।
संस्था ने छपरा शहर व आसपास के क्षेत्रों में गर्म कपड़े, स्वेटर, शॉल और कंबल का वितरण किया। पिछले 8 वर्षों से भोजन वितरण के साथ-साथ सर्दी में गर्म वस्त्र प्रदान करने वाली यह संस्था हर साल सैकड़ों वंचित परिवारों की सहायता करती है।

डॉ. कनुप्रिया सिंह (एमबीबीएस, एमएस जनरल सर्जरी) ने बताया कि अभियान का उद्देश्य उन गरीबों, बेघरों व मजदूरों तक सहायता पहुंचाना है, जो ठंड से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

संस्थापक ई. विजय राज ने सहयोगकर्ताओं, दानदाताओं व स्वयंसेवकों का आभार जताया, जिनकी मदद से छपरा के हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंच रही है।

डॉ. कनुप्रिया सिंह, सत्येंद्र सिंह व मंजू सिंह ने अपनी एमएस जनरल सर्जरी परीक्षा उत्तीर्ण होने की खुशी में शहर के असहाय लोगों की सेवा कर आध्यात्मिक सुकून प्राप्त किया।वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 
संस्था ने भविष्य में और अधिक कंबल जुटाने की अपील की। यह पहल स्थानीय स्तर पर सामाजिक जागरूकता बढ़ा रही है।
इस अवसर पर कृष्णा श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रहरि, आकाश, निशांत, सुमित , मोनल, सौरभ, रेहान रिजवी, अर्जुन सिंह, रामबाबू,अमरेश आदि सदस्य उपस्थित रहे.
#सुकूनभरीसर्दी #युवाक्रांतिरोटीबैंक #कंबलवितरण #सारणसेवा #सर्दीराहत #छपरा #ईविजयराज #डॉकनुप्रियासिंह #सत्येंद्रसिंह #मंजूसिंह #सूचनाएवंजनसंपर्कविभाग #पटना #बिहार
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
राजनीतीJanuary 6, 2026*बिहार में अब म्यूटेशन, जमाबंदी, भूमि रेकॉर्ड सुधार, सीमांकन, कब्जा विवाद और अन्य राजस्व संबंधी मामलों का शीघ्र होगा निष्पादन*
राजनीतीJanuary 6, 2026*उमर खालिद को जमानत न मिलने के बाद जेएनयू में गूंजे विवादित नारे*
राजनीतीJanuary 6, 2026*भागलपुर में #भूमि_सुधार_जन_कल्याण_संवाद का भव्य आयोजन,डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने सैकड़ों शिकायतें सुनीं*
राजनीतीJanuary 5, 2026*सुप्रीम कोर्ट का शरजील इमाम-उमर खालिद को जमानत देने से किया इनकार, भारत विरोधी ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को लगा झटका*
