January 7, 2026

*मगध कालीन अवशेषों का अवलोकन किया और  दिये विकास के निर्देश*

रविन्द्र कुमार, संपादक /पटना/02 जनवरी 2026 :: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राचीन मगध साम्राज्य से जुड़े ऐतिहासिक स्थल कुम्हरार पार्क का दौरा कर उत्खनन अवशेषों का मुआयना किया।

पार्क परिसर में संरक्षित भग्नावशेषों, पाटलीपुत्र की कला-संस्कृति तथा उत्खनन से जुड़ी विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

यह स्थल मौर्य कालीन महत्वपूर्ण साक्ष्य रखता है, जहां लकड़ी के महल के अवशेष मिले थे।निरीक्षण के दौरान सीएम ने पार्क के रख-रखाव को मजबूत बनाने तथा प्रदर्शनों को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।

कुम्हरार को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु केंद्र सरकार को पत्र लिखने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण बिहार की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा तथा पर्यटकों को प्राचीन मगध की झलक मिलेगी।

यह दौरा बिहार सरकार की विरासत संरक्षण नीति का हिस्सा है, जो राज्य के पुरातात्विक स्थलों को वैश्विक मानचित्र पर लाने पर केंद्रित है। कुम्हरार पार्क पटना के गायघाट क्षेत्र में स्थित है, जो ASI के संरक्षण में है। इससे स्थानीय रोजगार व शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

#नीतीशकुमार #कुम्हरारपार्क #मगधसाम्राज्य #बिहारपर्यटन #ऐतिहासिकधरोहर #पाटलीपुत्र #सूचनाएवंजनसंपर्कविभाग #पटना #बिहार

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
See also  *लाल बहादुर शास्त्री जयंती**विजय घाट पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे डॉ अनूप श्रीवास्तव के साथ कायस्थ महासभा के अन्य पदाधिकारी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *