December 5, 2024

विजय कुमार सिंह/ पटना /29 अक्टूबर :: बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि धनतेरस के पावन अवसर रोजगार मेले में 51 हजार नौजवान को नियुक्ति पत्र देकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी युवाशक्ति के साथ साथ पूरे देश को दीवाली की सौगात दी है ।

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों के लंबी प्रतीक्षा के उपरांत रामलला के विराजमान के बाद यह पहली दिवाली है । इस पावन अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देना 51 हजार घरों को एकसाथ रौशन करने जैसा है । उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में केंद्र के साथ-साथ NDA शासित राज्यों में भी बड़े पैमाने पर युवाओं को स्थायी नौकरी मुहैया कराने की पहल की जा रही है।

इन प्रयासों के बल पर हमारा देश आने वाले कुछ ही दिनों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसके अलावा देश में बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगिक कॉरिडोर के विकास, पर्यटन से जुड़े उद्यमों के विकास, एमएसएमई(MSME) के क्षेत्र में हो रही पहल तथा नवाचार पर आधारित स्टार्टअप्स को मिल रहे प्रोत्साहनों के कारण बड़े पैमाने पर रोजगार के नए-नए विकल्प उभरते जा रहे हैं। जिससे निश्चित रूप से 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने में मदद मिलेगी।

श्री सिन्हा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य की NDA सरकार भी युवाओं को समेकित विकास की अपनी नीतियों का केंद्र बनाकर कर रही है । विगत 5 वर्षों में राज्य में बीपीएससी के माध्यम से पौने दो लाख और बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से करीब 45 हजार नियुक्तियों की पहल हुई है।

See also  वर्ष 2024 में पथ निर्माण विभाग के अधीन 90 योजनाओं को पूर्ण कराया गया - विजय सिन्हा

इनके अतिरिक्त इस दौरान राज्य के 151 आईटीआई, जीविका आदि के माध्यम से प्रशिक्षित 40 हजार से अधिक श्रमबल को रोजगार मुहैया कराने में हम सफल हुए हैं । बीते दिनों में हमारी सरकार नई सूचना प्रौद्योगि की नीति, पर्यटन नीति और फिल्म प्रोत्साहन नीति लेकर आई है जिनसे बड़े पैमाने पर संगठित और असंगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है ।

श्री सिन्हा ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार नीयत, नीति और नतीजे वाली सरकार है । हम हवाई वादे और भ्रामक दावे करने की जगह धरातल पर सार्थक बदलाव में विश्वास करते हैं। इसलिए देश और प्रदेश की जनता ‘अच्छी नीति पर आधारित’ हमारी राजनीति को हर बार गले लगाती है ।

#भाजपा #एनडीए #नरेंद्रमोदी #राजनाथसिंह #अमितशाह #रविशंकरप्रसाद #विजयकुमारसिंहा #सम्राटचौधरी #ऋतुराजसिन्हा, #भीखूभाईदलसानिया, #अरुणसिन्हा, #डॉऱणवीरनंदन, #अभिषेककुमार, #अमृताभूषणराठौड़, #महापौर #सीतासाहू #रेशमीचन्द्रवंशी

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *