*पूर्व विधायक राम सूरत राय के समर्थकों की नाराजगी ने औराई विधानसभा क्षेत्र में ट्विस्ट ला दिया*

** रविंद्र कुमार,संपादक/मुजफ्फरपुर, 31 अक्टूबर 2025** :: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुजफ्फरपुर जिले की औराई विधानसभा सीट पर जोरदार मुकाबला हो रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने युवा उम्मीदवार शिव शंकर गुप्ता को उतारा है, जबकि एनडीए (भाजपा) ने निषाद समुदाय से रमा निषाद को टिकट देकर जातिगत आधार मजबूत करने की कोशिश की।
रमा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कैप्टन जय नारायण निषाद की बहू और पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं। यह सामान्य श्रेणी की सीट औराई प्रखंड और कटरा के 16 पंचायतों को कवर करती है। 2020 में भाजपा के राम सूरत राय ने 55,000+ वोटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उनका टिकट काटने से समर्थक नाराज हैं, जो मुकाबले को और रोमांचक बना रहा है। कुल वोटर लगभग 3 लाख, जिसमें निषाद (15-20%), EBC (40%), यादव (12%) और मुस्लिम (10%) प्रमुख हैं। आइए, दोनों उम्मीदवारों का विस्तृत विश्लेषण देखें।

*रमा निषाद* (एनडीए-भाजपा): निषाद समाज मे पकड़ और पार्टी समर्थन की ताकत, लेकिन टिकट-विवाद चुनौतीपूर्ण*
रमा निषाद निषाद समाज से हैं, जो औराई में बड़ा वोट बैंक है। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की, जो उनकी रणनीतिक चाल है। पूर्व हाजीपुर नगर परिषद अध्यक्ष रह चुकीं रमा परिवार की विरासत पर निर्भर हैं—ससुर जय नारायण ने समुदाय को आरक्षण दिलाया, पति अजय मुजफ्फरपुर से दो बार सांसद रहे। प्रचार में वे कह रही हैं, “एनडीए संकल्प पत्र से निषाद भाइयों को न्याय मिलेगा—किसान एमएसपी, महिला सशक्तिकरण।”

**ताकतें:** निषाद समाज में गहरी पैठ, जो उन्हें ‘समुदाय की बेटी’ बनाती है। भाजपा का मजबूत संगठन (मोदी-नीतीश प्रभाव) EBC-राजपूत वोट जोड़ेगा। 2020 की जीत का बेस उन्हें 50-60% वोट (80,000-1 लाख) दिला सकता है। महिलाओं को टिकट का नैरेटिव फायदेमंद।

**कमजोरियां:** व्यक्तिगत राजनीतिक अनुभव कम—परिवार पर ज्यादा निर्भर। राम सूरत राय (यादव, 2020 विजेता) का टिकट काटना भाजपा के लिए जोखिम; उनके समर्थक नाराज हैं, जो यादव वोट बांट सकता है या विपक्ष की ओर जा सकता है। अगर निषाद वोट फूटे, तो मुश्किल। कुल मिलाकर, पार्टी मशीनरी उन्हें आगे रखती है, लेकिन स्थानीय असंतोष जीत मे बाधा बन सकता है.

*शिव शंकर गुप्ता (AAP): बदलाव की लहर, युवा चेहरा और नया वोटबैंक, लेकिन पार्टी की नई जड़ें सवालिया*
*शिव शंकर गुप्ता* AAP का युवा चेहरा हैं, जो पूर्व डिप्टी कलेक्टर रह चुके हैं। ईमानदारी उनकी पहचान है। AAP बिहार में नई पार्टी होने से गुप्ता पारंपरिक दलों से अलग वोटरों—युवा, असंतुष्ट EBC-यादव—को टारगेट कर रहे हैं। वे वादा कर रहे हैं, “दिल्ली मॉडल लाऊंगा—मुफ्त बिजली, बेरोजगारी खत्म, बाढ़ नियंत्रण।” अभियान में स्थानीय मुद्दे जैसे पलायन, सड़कें प्रमुख हैं।

**ताकतें:** युवा अपील—55%+ वोटर 35 साल से कम उम्र के, जो भ्रष्टाचार से परेशान। AAP की ‘साफ छवि’ नए वोटबैंक को आकर्षित करेगी। राम सूरत समर्थकों की नाराजगी से यादव-EBC वोट शिफ्ट हो सकते हैं, जो 20-25% वोट (35,000-40,000) दिला सकता है। सोशल मीडिया और रैलियां युवाओं को जोड़ रही हैं।

**कमजोरियां:** AAP की बिहार में सीमित मौजूदगी—कोई विधायक नहीं,। जातिगत समीकरणों में शिवशंकर गुप्ता को निषाद-EBC वोट मिलना कठिन हैं। आप उम्मीदवार शिव शंकर गुप्ता मेहनत तो कर रहे हैं, लेकिन और अधिक मेहनत से स्थिति मजबूत करनी होगी। कुल मिलाकर, बदलाव का दांव खेल रहे हैं, लेकिन पूर्व विधायक राम सूरत राय के समर्थकों की नाराजगी से एनडीए का वोट बंटता है, तो उसका फायदा AAP को मिल सकता है.
अंततः औराई विधानसभा क्षेत्र में टक्कर पक्की हैं और मुकाबला रोमांचक होगा.
दोनों के पास मजबूतियां हैं—रमा की निषाद समाज मे पकड़ और एनडीए समर्थन उन्हें फेवरेट बनाते हैं, जबकि शिव शंकर गुप्ता नई उम्मीदें जगाकर वोट काट सकते हैं। पूर्व विधायक राम सूरत की नाराजगी शिवाशंकर गुप्ता को अप्रत्यक्ष फायदा देगी, खासकर अगर वोट बंटे तो। महागठबंधन (RJD) अगर निषाद-मुस्लिम जोड़ ले, तो त्रिकोणीय टक्कर। औराई का इतिहास भाजपा- प्रभावी रहा, लेकिन 2025 में जाति vs विकास की जंग होगी। नतीजे 14 नवंबर को—अभियान की रणनीतियां तय करेंगी विजेता कौन होगा ?

#बिहार_चुनाव_2025 #औराई_विधानसभा #रमा_निषाद #शिव_शंकर_गुप्ता #AAP_बिहार #एनडीए_मुकाबला #मुजफ्फरपुर_सीट #राम_सूरत_नाराजगी #जातिगत_वोट #चुनावी_रणनीति #अरविंदकेजरीवाल #संजयसिंह
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
राजनीतीJanuary 6, 2026*बिहार में अब म्यूटेशन, जमाबंदी, भूमि रेकॉर्ड सुधार, सीमांकन, कब्जा विवाद और अन्य राजस्व संबंधी मामलों का शीघ्र होगा निष्पादन*
राजनीतीJanuary 6, 2026*उमर खालिद को जमानत न मिलने के बाद जेएनयू में गूंजे विवादित नारे*
राजनीतीJanuary 6, 2026*भागलपुर में #भूमि_सुधार_जन_कल्याण_संवाद का भव्य आयोजन,डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने सैकड़ों शिकायतें सुनीं*
राजनीतीJanuary 5, 2026*सुप्रीम कोर्ट का शरजील इमाम-उमर खालिद को जमानत देने से किया इनकार, भारत विरोधी ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को लगा झटका*
