
*जैन धर्म के कई संतों के सानिध्य में 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया*
शिकागो (अमेरिका)/04 जुलाई 2025 :: पूज्य जैन आचार्य लोकेशजी, साध्वी शिलापी जी, समण श्रुतप्रज्ञ जी, समणी प्रतिभा प्रज्ञाजी, पुण्य प्रज्ञाजी, आर्जव प्रज्ञाजी, स्वाती प्रज्ञाजी के पावन सानिध्य जैना कन्वीनर, प्रेसिडेंट, महासंघपति, संघपति सहित 5000 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आचार्यश्री लोकेश मुनि के मंगलपाठ से जैन कन्वेंशन 2025 का शुभारम्भ हुआ.
आचार्य लोकेशजी ने अपने उद्बोधन में जैन धर्म के अहिंसा, शांति और सद्भाव के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह कन्वेंशन न केवल जैन समुदाय के लिए, बल्कि विश्व भर में शांति स्थापना के लिए एक मंच है. इस आयोजन में उपस्थित श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा समुद्र की लहरों की तरह उमड़ रही थी, जो जैन धर्म के प्रति उनकी गहरी निष्ठा को दर्शाता है.
यह कन्वेंशन अमेरिका और कनाडा में जैन संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. आचार्य लोकेशजी की अमेरिका-कनाडा शांति और सद्भाव यात्रा के तहत यह आयोजन न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया और कनाडा के ओटावा, वैंकूवर में भी विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेगा. भारतीय दूतावास में उनका व्याख्यान भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा.
जैन कन्वेंशन 2025 ने न केवल आध्यात्मिकता को बल दिया, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित किया. यह आयोजन जैन धर्म के मूल्यों को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
#जैनकन्वेंशन2025 #आचार्यलोकेश #साध्वीशिलापी #समणश्रुतप्रज्ञ #समणीप्रतिभाप्रज्ञा #पुण्यप्रज्ञा #आर्जवप्रज्ञा #स्वातीप्रज्ञा
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मJuly 12, 2025‘वैदिक ज्योतिष से आलोकित होगा मलेशिया’ — डॉ. राजनाथ झा होंगे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता
अध्यात्मJuly 12, 2025गुरु पूर्णिमा – श्रद्धा, साधना और समर्पण के साथ मनाया “मातृ उद्बोधन आध्यात्मिक केन्द्र”
मनोरंजनJuly 12, 2025निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने साध्वी प्राची से की शिष्टाचार भेंट,मिला साध्वी प्राची का नैतिक समर्थन
समाचारJuly 10, 2025सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक से किया इनकार,चुनाव आयोग को बड़ी राहत