July 16, 2025

*डायरेक्टर सोनका सिंह ने कहा कि इच्छुक कलाकार को काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा*

हिमांशु यादव /प्रयागराज /04 जुलाई 2025 :: टूंडला के पास बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस खोला गया जिसमें सभी अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता शामिल हुए और सभी ने आकर बधाई दी।

बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन के प्रोपराइटर बनी सिंह ने सभी का सम्मान करते हुए कहा कि हम जल्द ही फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, टेली फिल्म, एल्बम, गाने जैसे नए प्रोजेक्ट लोगों के बीच लेकर आएंगे

और सबसे बड़ी बात यह है कि अब निर्माता बनी सिंह बहुत जल्द ब्रज भाषा के प्रोजेक्ट पर भी काम करेगे जिसके लिए ब्रजवासियों को एक अच्छा प्रोडक्शन हाउस और एक अच्छा निर्माता मिल गया है जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है।

बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन की कंपनी डायरेक्टर सोनका सिंह ने कहा कि हम जल्द ही नए प्रोजेक्ट रिलीज करेंगे और हर इच्छुक कलाकार को काम करने का सुनहरा मौका देंगे।

जो भी कलाकार हमारे साथ काम करना चाहता है वह हमारे ऑफिस पर आकर मिले – पता: आगरा रोड, अमीर होटल के सामने, टूंडला Mo No +91 92592 09226.

Mail – banikadhamaka@gmail.com.

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
See also  भोजपुरी फिल्म व एल्बम जगत मे बवाल मचा रही है शंभू बाबा की साली बबली दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *