
*डायरेक्टर सोनका सिंह ने कहा कि इच्छुक कलाकार को काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा*
हिमांशु यादव /प्रयागराज /04 जुलाई 2025 :: टूंडला के पास बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस खोला गया जिसमें सभी अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता शामिल हुए और सभी ने आकर बधाई दी।
बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन के प्रोपराइटर बनी सिंह ने सभी का सम्मान करते हुए कहा कि हम जल्द ही फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, टेली फिल्म, एल्बम, गाने जैसे नए प्रोजेक्ट लोगों के बीच लेकर आएंगे
और सबसे बड़ी बात यह है कि अब निर्माता बनी सिंह बहुत जल्द ब्रज भाषा के प्रोजेक्ट पर भी काम करेगे जिसके लिए ब्रजवासियों को एक अच्छा प्रोडक्शन हाउस और एक अच्छा निर्माता मिल गया है जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है।
बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन की कंपनी डायरेक्टर सोनका सिंह ने कहा कि हम जल्द ही नए प्रोजेक्ट रिलीज करेंगे और हर इच्छुक कलाकार को काम करने का सुनहरा मौका देंगे।
जो भी कलाकार हमारे साथ काम करना चाहता है वह हमारे ऑफिस पर आकर मिले – पता: आगरा रोड, अमीर होटल के सामने, टूंडला Mo No +91 92592 09226.
Mail – banikadhamaka@gmail.com.
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मJuly 12, 2025‘वैदिक ज्योतिष से आलोकित होगा मलेशिया’ — डॉ. राजनाथ झा होंगे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता
अध्यात्मJuly 12, 2025गुरु पूर्णिमा – श्रद्धा, साधना और समर्पण के साथ मनाया “मातृ उद्बोधन आध्यात्मिक केन्द्र”
मनोरंजनJuly 12, 2025निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने साध्वी प्राची से की शिष्टाचार भेंट,मिला साध्वी प्राची का नैतिक समर्थन
समाचारJuly 10, 2025सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक से किया इनकार,चुनाव आयोग को बड़ी राहत