July 16, 2025

*सवाल पूछो और फिर भाग जाओ ये कांग्रेस-आरजेडी का राजनीतिक चरित्र – राजीव रंजन प्रसाद*

रविंद्र कुमार,संपादक /पटना/ 06 जुलाई 2025 :: जब-जब चुनाव का समय नजदीक आता है चाहे वह चुनाव केंद्र सरकार का हो या राज्य सरकार का, तब तब राजद और कांग्रेस का असली चरित्र जनता के सामने आ जाता है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव में इन पार्टियों को जीत हासिल होती है, तब इन्हें चुनाव आयोग की कार्यशैली अच्छी लगने लगती है, वही जब इनको चुनाव में पराजय का मुंह देखना पड़ता है , तो ये लोग अपनी कमियों को गिनाने की बजाय चुनाव आयोग जैसी सांविधानिक संस्था पर अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर देते हैं।

आगे जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले सवाल पूछो और फिर भाग जाओ” ये इन दोनों दलों का राजनीतिक चरित्र रहा है। आगे उन्होंने कहा कि जब तार्किक सवालों का दोनों पार्टियों के पास कोई जवाब नहीं होता है तब ये दोनों पार्टियां पीठ दिखाकर भाग जाती है।

उन्होंने कहा कि जब इनके अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने इन्हें अपनी शिकायत रखने के लिए समय दिया तो इन दोनों पार्टियों की तरफ से चुनाव आयोग को कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसका परिणाम ये हुआ कि चुनाव आयोग को इस निर्धारित बैठक को टालना पड़ा।

दरअसल, इन दोनों पार्टियों की यही हकीकत है कि किसी भी मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटकाओ और जब शिकायतों के निवारण की बारी आए तो फिर बिना किसी तर्क के भाग जाओ।

कांग्रेस और आरजेडी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ये निर्वाचन आयोग के साथ रचनात्मक संवाद में भाग लें और अपनी शंकाओं को लेकर ठोस तर्क प्रस्तुत करें।

#जदयू #कांग्रेस #राजद #नीतीशकुमार #उमेशसिंहकुशवाहा #राजीवरंजनप्रसाद #संजयकुमारझा #रामनाथठाकुर #विजयकुमारचौधरी #श्रवणकुमार #विजेंद्रप्रसादयादव #अशोकचौधरी #ललनसिंह #तेजस्वीयादव #राजेशकुमार

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *