
*रथ यात्रा महोत्सव में प्रो.रणवीर नंदन, नंदकिशोर यादव, विधायक अरुण कुमार,महापौर सीता साहू सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए*
पटना सिटी/06 जुलाई 2025 :: दीवान मोहल्ला, नौज़र घाट, पटना सिटी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण (स्थापित 1810 ई) से भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई।
भगवान जगन्नाथ की यह शोभा यात्रा भद्र घाट, गायघाट, चैतन्य मंदिर, नयागांव, चैली टॉड, मीना बाजार, पश्चिम दरवाजा, राधा कृष्ण मंदिर, सिटी कोर्ट होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में लौटी।
महाराजा कुंवर रूप नारायण सिंह ट्रस्ट द्वारा निकाली गई इस रथ यात्रा में घोड़ा, ऊंट, झांकी, बैंड – बाजा, इस्कॉन की भजन मंडली, हजारों श्रद्धालु नर नारी शामिल हुए।
रथ यात्रा में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कमलनयन श्रीवास्तव, सचिव संजय कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, रथ यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष लालू शर्मा, अजय आजाद, सत्यदेव पप्पू , संजीव कुमार लड्डू ,मोहन निषाद ,शैलेश बल्लभ ,सनी सिन्हा,अनूप कुमार, अरुण कुमार, अमरनाथ, राकेश कुमार मनोज मिश्र, आदि शामिल हुए।
रथ यात्रा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रोफेसर रणवीर नंदन, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधायक अरुण कुमार,महापौर सीता साहू, समाजसेवी शिशिर कुमार, वार्ड पार्षद नीलम कुमारी ,अतुल श्रेष्ठ, श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी उप महापौर आदि शामिल हुए।
हजारों भक्तों की मंडली कीर्तन भजन करते हुए भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए।रात्रि में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भगवान श्री जगन्नाथ का प्रसाद और आशीर्वाद ग्रहण किया।
#भगवानजगन्नाथशोभायात्रा #पटनासिटी #प्रोरणवीरनंदन, #नंदकिशोरयाद #अरुणकुमार #सीतासाहू
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मJuly 12, 2025‘वैदिक ज्योतिष से आलोकित होगा मलेशिया’ — डॉ. राजनाथ झा होंगे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता
अध्यात्मJuly 12, 2025गुरु पूर्णिमा – श्रद्धा, साधना और समर्पण के साथ मनाया “मातृ उद्बोधन आध्यात्मिक केन्द्र”
मनोरंजनJuly 12, 2025निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने साध्वी प्राची से की शिष्टाचार भेंट,मिला साध्वी प्राची का नैतिक समर्थन
समाचारJuly 10, 2025सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक से किया इनकार,चुनाव आयोग को बड़ी राहत