
*विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल श्री मिलिंद परांडे के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की*
रविन्द्र कुमार, संपादक/ पटना/07 अप्रैल 2025 :: विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री माननीय मिलिंद परांडे के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान से मिले।
केंदीय संगठन महामंत्री माननीय मिलिंद परांडे जी ने आग्रह पूर्वक कुछ बिंदु पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि संविधान के अनुसार, सभी धर्मों को समान अधिकार प्राप्त हैं। यदि मस्जिदें एवं चर्च सरकारी नियंत्रण से मुक्त रह सकते हैं, तो मंदिरों के साथ भेदभाव क्यों? यह नीति संविधान की धर्मनिरपेक्षता की भावना के विपरीत प्रतीत होती है।
हिन्दू समाज के श्रद्धालु मंदिरों के रखरखाव, पूजा-अर्चना एवं प्रबंधन के लिए स्वयं समर्थ हैं। सरकारी हस्तक्षेप से मंदिरों की मूल धार्मिक परंपराओं एवं व्यवस्थाओं में बाधा उत्पन्न होती है।
सरकारी नियंत्रण के कारण मंदिरों की आय एवं दान सरकार के अधीन हो जाते हैं, जबकि अन्य धर्मस्थलों को इस प्रकार की किसी बाध्यता का सामना नहीं करना पड़ता। यह हिन्दू धार्मिक संस्थानों के आर्थिक अधिकारों का हनन है।
मंदिर न केवल धार्मिक स्थान हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के प्रतीक भी हैं। इन्हें उनकी मूल धार्मिक व्यवस्था के अनुरूप स्वतंत्र रूप से संचालित होने देना चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करती है कि हिन्दू मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराने की दिशा आवश्यक पहल करें,ताकि मन्दिरो को उनके सांस्कृतिक व पारंपरिक रूप के उन्हें न्याय मिल सके।
शिष्टमंडल में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य व केंद्रीय प्रन्यासी डॉ आर एन सिंह,विहिप के केंद्रीय मंत्री अम्बरीष जी,क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी,क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल जी,प्रान्त मंत्री सन्तोष सिसौदिया जी थे।
#विश्वहिंदूपरिषद #दुर्गावाहिनीमातृशक्ति #बजरंगदल #मिलिंदपरांडे #आलोककुमार #संपतराय #बजरंगबागड़ा #डॉआरएनसिंह #विनोदबंसल #प्रज्ञाम्हला #परशुरामकुमार #चंद्रकांतरायपत #मिथलेश्वरमिश्र #डॉमधुवर्मा #डॉशोभारानीसिंह #कैलाशकेसरी #वीरेंद्रविमल #अखिलेशसुमन #सुषमाअग्रवाल #डॉभावनाझा #प्रकाशरंजन #गौरवअग्रवाल #चितरंजनकुमार
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
समाचारApril 24, 2025पहलगाम हमले में मृतकों के खुन पर राजनीति करने के लिए आज नरेन्द्र मोदी पहुंचे हैं बिहार – हेमंत चतुर्वेदी
समाचारApril 19, 2025बिहार में संस्थागत भ्रष्टाचार और संगठित लूट के कारण राज्य में वित्तीय अराजकता फैली हुई है– तेजस्वी प्रसाद यादव
अध्यात्मApril 19, 2025प.बंगाल में ममता सरकार को बर्खास्त पर राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए देश भर में सैकड़ों स्थानों पर विहिप ने किया विरोध प्रदर्शन
अध्यात्मApril 18, 2025प. बंगाल के मुर्शिदाबाद घटना की हो एनआईए से जांच : आलोक कुमार