April 26, 2025

*खेल भावना और संस्कृति के विकास के जरिये युवाओं को विकसित भारत का चालक बना रहा खेलो इंडिया महोत्सव : विजय कुमार सिन्हा*

विजय सिंह /पटना /14 अप्रैल 2025 :: खेलो इंडिया युवा खेल महोत्सव -2025 के लिए खिलाड़ियों की जर्सी के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बिहार उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरती पर खेलप्रेमियों के लिए खेलो इंडिया युवा खेल महोत्सव-2025 के रूप में एक बड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है ।

यह आयोजन देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन से खेल की संस्कृति तथा बुनियादी संरचनाओं के विकास की दिशा में डबल इंजन सरकार के प्रयासों को भी पहचान मिल रही है ।

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि 4 मई से 15 मई तक होने वाली इस प्रतियोगिता में 10,000 से अधिक युवा एथलीट भाग लेंगे। विभिन्न खेलों से जुड़े मैच बिहार के पांच शहरों – पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में होंगी। इस आयोजन के माध्यम से देश और दुनिया को युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा, खेल भावनाओं को तो देखने का अवसर तो मिलेगा ही उसके साथ बिहार के आतिथ्य, संस्कार और संस्कृति से अवगत होने का भी अवसर मिलेगा ।

श्री सिन्हा ने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेल महोत्सव प्रधानमंत्री मोदी जी की NDA सरकार के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में किया गया सराहनीय प्रयास है । 2018 में हमारे प्रधानमंत्री जी ने देशी खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए इस पहल की शुरुआत की थी ।

See also  राज सिंह राजपूत एक्शन करते दिखेंगे फिल्म "तलाश" में,विजयदशमी के दिन फर्स्ट लुक का पोस्टर हुआ जारी

 

बीते 6 आयोजनों ने यह साबित किया है कि इस आयोजन से हमारी युवा पीढ़ी में खेल और खेल की संस्कृति को तो बढ़ावा मिलता ही है । साथ ही साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, प्रतिभा के प्रदर्शन की ललक और खेल भावना भी विकसित होती है । निस्संदेह इससे राष्ट्र और राज्य के विकास से जुड़े अन्य क्षेत्रों पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता है।

#भाजपा #एनडीए #नरेंद्रमोदी #राजनाथसिंह #अमितशाह #रविशंकरप्रसाद #विजयकुमारसिंहा #सम्राटचौधरी #ऋतुराजसिन्हा, #भीखूभाईदलसानिया, #अरुणसिन्हा, #डॉऱणवीरनंदन, #अभिषेककुमार, #अमृताभूषणराठौड़, #महापौर #सीतासाहू #रेशमीचन्द्रवंशी

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *