*लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने राजनीतिक भविष्यवक्ताओं की जुबान पर जड़ा ताला:उमेश सिंहकुशवाहा*
पटना/ 30 नवंबर 2024 :: शनिवार को भागलपुर जिलान्तर्गत लाला लाजपत राय पार्क मैदान में जनता दल (यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के परिणाम ने भी यह साबित कर दिया कि बिहार में हमारे नेता का कोई विकल्प नहीं है। जो लोग हमारे राजनीतिक भविष्य को लेकर अनर्गल दावे कर रहे थे, उनके जुबान पर बिहार की जनता ने ताला जड़ दिया है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए आधार का मजबूत होना अति-आवश्यक है इसलिए हमें अपने पार्टी की निचली इकाईयों को सशक्त बनाने पर अधिक जोर देना है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। अंतिम पंक्ति में खड़े समाज के हर शोषित और वंचित तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा है।
साथ ही सुदुर्वर्ती ग्रामीण इलाकों तक आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। डबल इंजन की एनडीए सरकार विकसित और समृद्ध बिहार के संकल्प को पूरा करने में जी-जान से जुटी हुई है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जाति-धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग की एक समान चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन को हरेक स्तर पर एकजुट होकर विपक्षी ताकतों को रोकना है और भागलपुर जिला के सभी 7 विधानसभा सीटें एनडीए की झोली में डालना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारे नेता ने महापुरुषों के आदर्शों और विचारों को कल्याणकरी योजनाओं के रूप में सरजमीं पर उतारने का काम किया है। नीतीश सरकार के प्रयासों से समाज का शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्ग का सर्वांगीण विकास हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि छल, कपट और झूठ की राजनीति करने वालों के झांसे में जनता कभी नहीं आएगी। विपक्ष ने झूठ को अपना राजनीतिक हथियार बना लिया है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
#जदयू #नीतीशकुमार #उमेशसिंहकुशवाहा #राजीवरंजनप्रसाद #बिजेन्द्रप्रसादयादव #मदनसहनी #केंद्रसरकार #नरेंद्रमोदी #अमितशाह #भाजपा #नीतीशपटेल #संतोषकुशवाहा #अनिलकुमार #सैयदनजमइकबाल
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
- अध्यात्मJanuary 25, 2025विश्व हिन्दू परिषद् के विराट संत सम्मेलन से हिन्दू समाज की एकजूटता का संदेश
- समाचारJanuary 25, 2025केंद्र सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- पद्म पुरस्कार 2025 के लिए नामों की घोषणा की
- मनोरंजनJanuary 23, 2025पाखी हेगड़े और पृथ्वी तिवारी का गाना “करेजवा में गोली मारे” बना सेंसेशन, 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार
- समाचारJanuary 23, 2025बिहार में ए0 के0-47 चलाने वालो को सुरक्षा दी जा रही है, ये कौन सा राज है?: राजद