*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सोनपुर मेला-2025 का निरीक्षण, विकास कार्यों को लेकर दिए कड़े निर्देश*

रविंद्र कुमार,संपादक/ पटना/ 30 नवंबर 2025 :: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सारण जिले के सोनपुर स्थित विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत विकास योजनाओं और प्रदर्शनी का विस्तृत अवलोकन किया। 
उत्पादकों एवं विक्रेताओं से उनके उत्पादों के निर्माण, विपणन और सरकार की उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत लाभार्थी जीविका दीदियों से स्वरोजगार की बात सुनी और उनके अनुभव साझा किए। निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक भी वितरित किए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा सुरक्षा, सफाई एवं आपदा प्रबंधन की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सोनपुर मेला न केवल बिहार की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का प्रमुख मंच भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला छोटे व्यापारियों और कारीगरों को राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करता है।

#सोनपुरमेला2025 #नीतीशकुमार #हरिहरक्षेत्र #सारण #बिहार #महिलाउद्योग #स्वरोजगार #ग्रामीणविकास #संस्कृति #स्थानीयउत्पाद
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मNovember 30, 2025*परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम का महानिर्वाण दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया*
अध्यात्मNovember 30, 2025*आतंक के सरगना बनने की होड लगी है मदनियों में; सर्वोच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान ले: डॉ सुरेन्द्र जैन*
राजनीतीNovember 30, 2025*बिहार के दो वरिष्ठ आईएएस अभिलाष शर्मा और योगेश कुमार ED की रडार पर*
UncategorizedNovember 30, 2025*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सोनपुर मेला-2025 का निरीक्षण, विकास कार्यों को लेकर दिए कड़े निर्देश*
