*नीतीश कुमार ने 10 लाख महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से 10-10 हजार की सहायता राशि हस्तांतरित की*

रविंद्र कुमार,संपादक /पटना, 28 नवंबर 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत आज 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित कार्यक्रम में 10 लाख लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की।
इस राशि से महिलाएं अपनी पसंद का स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी, जबकि 6 माह बाद इकाई मूल्यांकन पर 2 लाख तक अतिरिक्त सहायता मिलेगी। अब तक योजना से 1.40 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंच चुका है। 
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं श्रवण कुमार सहित वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी लाभुक महिलाओं को बधाई देते हुए स्वरोजगार में सफलता की शुभकामनाएं दीं।
योजना ग्रामीण विकास एवं नगर विकास विभाग द्वारा संचालित है, जिसमें जीविका दीदियों को प्राथमिकता दी गई है। 
यह पहल बिहार सरकार की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें हाट-बाजार विकास भी शामिल है। लगभग 1000 करोड़ रुपये की यह राशि महिलाओं के स्वरोजगार को गति देगी।
#मुख्यमंत्री_महिला_रोजगार_योजना #नीतीशकुमार #बिहारसरकार #महिलासशक्तिकरण #स्वरोजगार #BiharWomenEmpowerment #MahilaRojgarYojana
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मNovember 30, 2025*परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम का महानिर्वाण दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया*
अध्यात्मNovember 30, 2025*आतंक के सरगना बनने की होड लगी है मदनियों में; सर्वोच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान ले: डॉ सुरेन्द्र जैन*
राजनीतीNovember 30, 2025*बिहार के दो वरिष्ठ आईएएस अभिलाष शर्मा और योगेश कुमार ED की रडार पर*
UncategorizedNovember 30, 2025*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सोनपुर मेला-2025 का निरीक्षण, विकास कार्यों को लेकर दिए कड़े निर्देश*
