December 1, 2025

*नीतीश कुमार ने 10 लाख महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से 10-10 हजार की सहायता राशि हस्तांतरित की*

रविंद्र कुमार,संपादक /पटना, 28 नवंबर 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत आज 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित कार्यक्रम में 10 लाख लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की।

इस राशि से महिलाएं अपनी पसंद का स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी, जबकि 6 माह बाद इकाई मूल्यांकन पर 2 लाख तक अतिरिक्त सहायता मिलेगी। अब तक योजना से 1.40 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंच चुका है।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं श्रवण कुमार सहित वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी लाभुक महिलाओं को बधाई देते हुए स्वरोजगार में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

योजना ग्रामीण विकास एवं नगर विकास विभाग द्वारा संचालित है, जिसमें जीविका दीदियों को प्राथमिकता दी गई है।

यह पहल बिहार सरकार की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें हाट-बाजार विकास भी शामिल है। लगभग 1000 करोड़ रुपये की यह राशि महिलाओं के स्वरोजगार को गति देगी।

#मुख्यमंत्री_महिला_रोजगार_योजना #नीतीशकुमार #बिहारसरकार #महिलासशक्तिकरण #स्वरोजगार #BiharWomenEmpowerment #MahilaRojgarYojana

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
See also  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14.98 करोड़ की लागत से "देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान" का किया शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *