December 1, 2025

*युद्ध के दौरान जवानों को महावीर मंदिर द्वारा संचालित सभी नौ अस्पतालों में इलाज की सुविधा*

रविंद्र कुमार,संपादक/ पटना/ 30 नवंबर 2025 :: पटना स्थित महावीर मंदिर अब राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में एक नई पहल के साथ आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति और भारतीय सेना के हेडक्वार्टर सेंट्रल कमांड के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (करार) पर हस्ताक्षर हुए।

इस करार के तहत भविष्य में यदि युद्ध के दौरान सेना के जवानों या उनके परिवारजनों को इलाज की आवश्यकता पड़े तो वे महावीर मंदिर की ओर से संचालित नौ अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवा सकेंगे।

इस करार के अंतर्गत दानापुर मिलिट्री अस्पताल के मरीजों को भी महावीर मंदिर के अस्पतालों में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकतानुसार महावीर मंदिर के चिकित्सक दानापुर मिलिट्री अस्पताल में भी अपनी सेवाएं देंगे, जिससे जवानों का इलाज युद्ध की किसी भी परिस्थिति में बाधित न हो।

इस बाबत शुक्रवार को महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति और भारतीय सेना-हेडक्वार्टर सेंट्रल कमांड के साथ एमओयू (करार) पर हस्ताक्षर किया गया। करार पर हस्ताक्षर महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल और दानापुर छावनी के मिलेट्री हॉस्पिटल के कमांडिंग आफिसर कर्नल तमाल बासु ने किया।

महावीर मंदिर के संचालित अस्पतालों में महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर हॉर्ट हॉस्पिटल आदि शामिल हैं। इस करार की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है और यह देश के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।

सायण कुणाल ने बताया कि यह पहल सेना के जवानों एवं उनके परिवारों के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आएगी और महावीर मंदिर की मानव सेवा की परंपरा को और मजबूती देगी।

See also  30 वर्षों से उस्ताद बिस्मिल्लाह खां पर काम करने वाले मुरली मनोहर श्रीवास्तव का सपना हुआ पूरा, डुमरांव में निर्माण होगा बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय

#महावीर_मंदिर #सेना_सेवा #निशुल्क_इलाज #राष्ट्र_सेवा #दानापुर_मिलिट्री_अस्पताल #पटना #महावीर_अस्पताल #सायण_कुणाल #कर्नल_तमालबासु

#सूचनाएवंजनसंपर्कविभाग #पटना #बिहार

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *