December 1, 2025

*चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) का पुनर्विकास: देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनेंगा*

रविंद्र कुमार,संपादक/ पटना/ 29 नवंबर 2025 :: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) का निरीक्षण किया , यह अस्पताल नए रूप में विकसित होकर देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है।

पुनर्विकास परियोजना के तहत पीएमसीएच की बेड संख्या 5462 तक बढ़ाई जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस परियोजना में तीन हजार से अधिक डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।पुनर्विकासित पीएमसीएच में मल्टीलेवल पार्किंग, अत्याधुनिक ओपीडी, ब्लड बैंक, गर्ल्स हॉस्टल समेत कई नई सुविधाएं शामिल की जा रही हैं।

पूरी परियोजना पर करीब 5460 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है और इसे एम्स दिल्ली के मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।

एक बार पूरा होने पर पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा, जिससे उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस परियोजना का उद्घाटन किया है और इसे बिहार की स्वास्थ्य सेवा के लिए गर्व का विषय बताया।

अस्पताल का पुनर्विकास तीन चरणों में पूरा होगा, जिसमें प्रत्येक चरण में नए भवनों और बेड की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

#पटना_पीएमसीएच #स्वास्थ्य_सेवा #पीएमसीएच_पुनर्विकास #5462_बेड_अस्पताल #बिहार_स्वास्थ्य #अत्याधुनिक_चिकित्सा

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
See also  *बीजेपी ने अपनी 71उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *