*चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) का पुनर्विकास: देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनेंगा*

रविंद्र कुमार,संपादक/ पटना/ 29 नवंबर 2025 :: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) का निरीक्षण किया , यह अस्पताल नए रूप में विकसित होकर देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है।
पुनर्विकास परियोजना के तहत पीएमसीएच की बेड संख्या 5462 तक बढ़ाई जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 
इस परियोजना में तीन हजार से अधिक डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।पुनर्विकासित पीएमसीएच में मल्टीलेवल पार्किंग, अत्याधुनिक ओपीडी, ब्लड बैंक, गर्ल्स हॉस्टल समेत कई नई सुविधाएं शामिल की जा रही हैं।

पूरी परियोजना पर करीब 5460 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है और इसे एम्स दिल्ली के मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।
एक बार पूरा होने पर पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा, जिससे उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस परियोजना का उद्घाटन किया है और इसे बिहार की स्वास्थ्य सेवा के लिए गर्व का विषय बताया। 
अस्पताल का पुनर्विकास तीन चरणों में पूरा होगा, जिसमें प्रत्येक चरण में नए भवनों और बेड की संख्या में वृद्धि की जाएगी।
#पटना_पीएमसीएच #स्वास्थ्य_सेवा #पीएमसीएच_पुनर्विकास #5462_बेड_अस्पताल #बिहार_स्वास्थ्य #अत्याधुनिक_चिकित्सा
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मNovember 30, 2025*परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम का महानिर्वाण दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया*
अध्यात्मNovember 30, 2025*आतंक के सरगना बनने की होड लगी है मदनियों में; सर्वोच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान ले: डॉ सुरेन्द्र जैन*
राजनीतीNovember 30, 2025*बिहार के दो वरिष्ठ आईएएस अभिलाष शर्मा और योगेश कुमार ED की रडार पर*
UncategorizedNovember 30, 2025*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सोनपुर मेला-2025 का निरीक्षण, विकास कार्यों को लेकर दिए कड़े निर्देश*
