*आतंक के सरगना बनने की होड लगी है मदनियों में; सर्वोच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान ले : डॉ सुरेन्द्र जैन*

नई दिल्ली/ नवंबर 30, 2025 :: कल भोपाल में जमीयत प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने एक कट्टरपंथी वक्तव्य दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि “जहां जुल्म होगा, वहां जिहाद होगा”। उनके इस बयान ने देश में विवाद और आलोचना को जन्म दिया है। मदनी ने मुस्लिम समाज के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न की बात करते हुए कट्टरता की बात कही, जो कुछ लोगों ने भड़काऊ और संवेदनशील धार्मिक मुद्दों को बढ़ावा देने वाला माना। इस बयान को लेकर विभिन्न समाजिक और राजनीतिक समूहों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है,

विश्व हिंदू परिषद ने भी मदनी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने आज कहा कि बड़े मदनी हों या छोटे मदनी, दोनों में मुस्लिम समाज को भड़काने की होड़ लगी है। दोनों जुटे हैं कि कौन पहले लादेन या बगदादी बनता है। 
उन्होंने कहा कि चांदनी चौक में जिस प्रकार का बम विस्फोट किया गया, पूरे देश में आतंकवादी घटनाएं करने की तैयारी पूरे देश में चल रही थी। एक पूरी यूनिवर्सिटी को जिस प्रकार से आतंकवादियों का अड्डा बना दिया गया था, केवल मदरसों में पढ़े हुए नहीं, सरकारी कॉलेज में पढ़े हुए डॉक्टर भी इस आतंकवादी गिरोह के सरगना बनकर खड़े हो गए।

क्या इनको किसी भी तरीके से कोई डिफेंड कर सकता है? उनको डिफेंड करने के साथ-साथ ये दोनों मौलाना इस होड़ में लगे हैं कि भारतीय संविधान, न्यायपालिका, प्रशासन, हिंदू समाज और देश की समस्त व्यवस्थाओं के खिलाफ मुस्लिम समाज को कैसे भड़काया जा सके!

डॉ सुरेन्द्र जैन ने कहा कि क्या ये मौलाना नहीं जानते कि कहीं रोटियों पर थूक लगाया जा रहा है, कहीं लव जिहाद के नाम पर हिन्दू बहनों से बलात्कार कर उनके टुकड़े किए जा रहे हैं! कल ही एक मामले में कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया है। ऐसे सब मामलों पर पर्दा डालने के लिए ही शायद इन्होंने मुस्लिम समाज को भड़काने का यह मार्ग अपनाया है।

उन्होंने चेताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के विरोध में जिस प्रकार का वक्तव्य इन्होंने दिया है वह घोर आपत्तिजनक है। कब तक बाबरी मस्जिद का रोना रोते रहोगे? यह ध्यान कर लेना कि बाबर और बाबरी के नाम पर कोई अवशेष अब भारत की जनता स्वीकार नहीं करेगी! मुस्लिम समाज का बाबर से क्या लेना देना? उस विदेशी दुष्ट के नाम पर आप बार-बार मुस्लिम समाज को भड़काना चाहते हैं? चाहे वक़्फ़ बोर्ड का मामला हो या ट्रिपल तलक का, सब देश हित में उठाए गए संसदीय कदम ही तो हैं! वक्त बोर्ड और हलाल सर्टिफिकेशन के ऊपर जो पूरे देश में वातावरण बन रहा है और उसके नाम पर तुमने जो लूट मचा रखी थी, वह सामने आ गई तो बौखला गए? उस पैसे का उपयोग आतंकवादियों का केस लड़ने, हिंदुओं पर हमला करने वाले लोगों की सुरक्षा और उनको बचाने के लिए कर रहे थे! इसी की परेशानी है आपको? ये भाषण घोर आपत्तिजनक और देश के विरुद्ध खुली बगावत का ऐलान है जिसको कदापि स्वीकार नहीं किया जा सकता। 
आगे डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय से अपील करूंगा कि इस पर सर्वोच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान लें और इन राष्ट्रविरोधी वक्तव्यो के ऊपर लगाम लगाएं और इन लोगों को इनकी सही जगह बताएं!
उन्होंने कहा कि हम इनके भाषणों का अध्ययन करेंगे, जो कानूनी कार्यवाही करनी है वह भी करेंगे लेकिन ध्यान कर लेना कि तुम मुस्लिम समाज को बर्बादी की ओर ले जा रहे हो! किसी भी प्रकार से इस बगावत को सहन नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर इसका मुकाबला किया जाएगा।
#मौलानामदनी #कट्टरपंथीबयान #डॉसुरेन्द्रजैन #सर्वोच्चन्यायालय #विहिप #सांप्रदायिकता #देशद्रोह #भारतसंविधान #आतंकवाद #हिंदूकिसमाज
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मNovember 30, 2025*परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम का महानिर्वाण दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया*
अध्यात्मNovember 30, 2025*आतंक के सरगना बनने की होड लगी है मदनियों में; सर्वोच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान ले: डॉ सुरेन्द्र जैन*
राजनीतीNovember 30, 2025*बिहार के दो वरिष्ठ आईएएस अभिलाष शर्मा और योगेश कुमार ED की रडार पर*
UncategorizedNovember 30, 2025*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सोनपुर मेला-2025 का निरीक्षण, विकास कार्यों को लेकर दिए कड़े निर्देश*
