*दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी द्वारा किए गए मारपीट करने वाले युवक पर शिवसेना ने कड़ी कार्रवाई की मांग की*
मनोज तिवारी / अयोध्या /05 अक्टूबर 2024 :: जिले में थाना कोतवाली बीकापुर अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदुआमाफी गांव में अपने घर के छत पर सो रही 19 युवती द्वारा अपने साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर देने का मामला अब पकड़ रहा है तूल।
पीड़िता के घर पहुचे शिव सेना नेता उमेश मिश्रा प्रान्त प्रचारक उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे पर भी लगाए गम्भीर आरोप,उमेश मिश्र का आरोप मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के एक सप्ताह बाद भी अभी तक पीड़ित का सही मेडिकल परीक्षण और न्यायालय में बयान दर्ज नहीं हो सका है।
पीड़ित युवती घायल होने के बावजूद पिछले एक सप्ताह से अपनी मां और परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर से लेकर जिला मुख्यालय तक अस्पताल और कोतवाली का चक्कर लगा रही है।
कोतवाली पुलिस द्वारा 2 दिन जिला महिला चिकित्सालय ले जाने के बावजूद बिना चिकित्सीय परीक्षण के वापस कर दिया गया है।उमेश मिश्रा द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाये जाने हेतु मामले में प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।उमेश मिश्र द्वारा बताया गया कि घटना के बाद से पीड़िता और परिजन दहशत में है.
प्रशासन द्वारा आरोपी के विरुद्ध ठोस कार्यवाही कराए जाने की तत्काल आवश्यकता है,कोतवाली बीकापुर प्रभारी निरीक्षक लालचन्द्र सरोज की तरफ जानकारी दी गई है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक मनजीत के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत धारा 115 (2), 352, 351(2), 333, 76 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।मामले में घटना के सम्बन्ध में जानकारी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
- समाचारDecember 2, 2024लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में “जेपी इंटरनेशनल अवॉर्ड” एवं “जेपी नेशनल अवॉर्ड ” का आयोजन 24 दिसंबर को
- अध्यात्मDecember 1, 2024बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए इस्कॉन ने की वैश्विक प्रार्थना
- समाचारNovember 30, 2024
- अध्यात्मNovember 30, 2024बंग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार अविलंब बन्द हो– सन्तोष सिसौदिया