January 25, 2025

*पत्रकार सरकार और आम लोगों के बीच सेतु है – डॉ गौरी शंकर दास**

पत्रकार किसी भी राष्ट्र के समाज का आइना होते है – मनोज मनु*

काठमांडू (नेपाल)/ 25 नवंबर 2024 :: नेपाल की राजधानी काठमांडू में कायस्थ पत्रकार समाज का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन धूम धाम से संपन्न हुआ.

प्रबिण चौधरी अध्यक्ष शिल्पा कर्ण महासचिव चुनी गईं

काठमांडू में कायस्थ पत्रकार समाज नेपाल का प्रथम सम्मेलन संपन्न हुआ. अध्यक्षता पत्रकार धर्मेंद्र कर्ण धन्यवाद ज्ञापन मिशन 2 करोड़ अन्तर्राष्ट्रीय के अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष अनिल कर्ण संचालन प्रबिण चौधरी ने किया।

नेपाल के विभिन्न जगहों से करीब दो सौ पत्रकार कलमकारों की भूमिका सम्मेलन में बढ़चढ़ कर रही।

सम्मेलन के अंत में प्रबिण चौधरी को अध्यक्ष और शिल्पा कर्ण महासचिव चुनी गई। साथ ही 11 सदस्यीय केंद्रीय समिति गठित की गई जिसमें वे जितेन्द्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, अशोक श्रीवास्तव सचिव, सुष्मिता कर्ण को कोषाध्यक्ष और सदस्य के रूप में संतोष कुमार लाल कर्ण, राजभूषण श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, सरिता कुमारी श्रीवास्तव, संतोष कर्ण चयनित किये गये।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल में सर्वोच्च्य सम्मान से सम्मानित ,राज परिवार के चिकित्सक रह चुके 101 वर्षीय दिव्य शताब्दी पुरुष डॉ गौरी शंकर लाल दास कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आर्शीवचनों से उपस्थित कायस्थ पत्रकारों से कहा लोकतंत का सजग प्रहरी पत्रकार समाज ही होता है। पत्रकार सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करते है। अपने लेखनी से सच का हमेशा निर्भीक होकर लेखनी करे।

कार्यक्रम में नेपाल सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश माननीय गिरीश चंद्र लाल, नेपाल कायस्थ महासंघ के अध्यक्ष माननीय लोकेन्द्र मल्लिक, पूर्व सांसद वृषेश चंद्र लाल आदि ने शुभकामनायें व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होने के दायित्व को निभाने में आगे आए।

See also  वर्ष 2024 में पथ निर्माण विभाग के अधीन 90 योजनाओं को पूर्ण कराया गया - विजय सिन्हा

अपने संबोधन में पटना से गए मनोज लाल दास मनु ने कहा कि पत्रकार किसी भी राष्ट्र के सरकार समाज राजनेता और आदमी के आईना होता है। निर्भीकता से सच्चाई उजागर करने वाले का ही नाम पत्रकार है। आज अनेक देशों का उदाहरण है कि पत्रकारों के लेखनी के बिना कोई भी आंदोलन सफल नहीं हुआ है।

भिलाई से पहुंचे रंगकर्मी राजेंद्र कर्ण ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकार की भूमिका सर्वोपरि हो जाती हैं। पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्ट्राचार का उजागर कर लोगों को नई राह दिखाने के लिए आगे आए। दिल्ली से सम्मेलन में पहुंचे पत्रकार अजीत सिंहा न कायस्थों के इतिहास की जानकारी देते हुए लोगो से आह्वान किया कि अपना सरनेम हटाकर कायस्थ लगाए।

#कायस्थपत्रकारसमाज #डॉगौरीशंकरदास #मनोजमनु

#प्रबिणचौधरी #शिल्पाकर्ण

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *