January 7, 2026

*सीएम नीतीश कुमार ने बिहार डायरी–2026 और कैलेंडर का लोकार्पण किया, जनता को समर्पित किया वार्षिक दस्तावेज*

रविंद्र कुमार,संपादक /​पटना/01जनवरी 2025 :: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल की शुरुआत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वार्षिक प्रकाशन श्रृंखला के लोकार्पण से की। उन्होंने 1 अणे मार्ग स्थित अपने आवास ‘संकल्प’ में बिहार डायरी–2026 और कैलेंडर–2026 जारी करते हुए इन्हें राज्य की जनता को समर्पित किया। यह कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियों, सुशासन और विकास एजेंडे को जनता के सामने व्यवस्थित रूप में रखने की परंपरा का हिस्सा है।

******लोकार्पण कार्यक्रम का विवरण********

मुख्यमंत्री ने औपचारिक लोकार्पण के बाद कहा कि बिहार डायरी और कैलेंडर केवल तिथियों और सूचनाओं का संकलन नहीं, बल्कि राज्य की वर्षभर की विकास यात्रा का दस्तावेज हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए प्रकाशन को समय पर तैयार करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरीय अधिकारी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

****बिहार डायरी–2026 की खास बातें******

डायरी में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, कल्याणकारी , आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारी संक्षिप्त एवं संदर्भ सहित दी गई है। इसमें विभागवार संपर्क विवरण, महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर और प्रशासनिक संरचना की रूपरेखा भी शामिल है, जो जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों के लिए उपयोगी संदर्भ दस्तावेज का काम करेगी।

****कैलेंडर–2026 में बिहार की झलक****

कैलेंडर–2026 में बिहार की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक धरोहर, पर्यटन स्थलों और विकास परियोजनाओं की तस्वीरें प्रमुखता से प्रदर्शित की गई हैं। प्रत्येक माह में किसी न किसी प्रमुख योजना, प्रगति-चित्र या उपलब्धि को स्थान देकर सुशासन और विकास की थीम को सामने लाया गया है, ताकि आम जनता को राज्य की सकारात्मक बदलाव यात्रा की दृश्यात्मक जानकारी मिल सके।

See also  *नौकरी के नाम पर महिलाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं,माया श्रीवास्तव ने नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने के विवाद की कड़ी निंदा की*

****सुशासन और नए वर्ष का संकल्प——

लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने नए वर्ष के अवसर पर बिहार के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराया.उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पारदर्शी शासन, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा–स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डायरी और कैलेंडर–2026 आम लोगों के बीच सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होंगे।

#बिहार_डायरी_2026 #नीतीश_कुमार #बिहार_कैलेंडर_2026 #सूचना_जनसंपर्क_विभाग #बिहार_विकास #सूचनाएवंजनसंपर्कविभाग #बिहार

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *