January 7, 2026

*निर्देशक अनिल कमल चौहान ने नए साल की शुरुआत अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘वार्निंग’ की औपचारिक घोषणा से की*

*फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी होते ही चर्चा में आया*

युधिष्ठिर महतो /मुंबई 01 जनवरी 2026 ::मुंबई से निर्देशक अनिल कमल चौहान ने नववर्ष 2026 के पहले दिन अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘वार्निंग’ की आधिकारिक घोषणा की। सोशल मीडिया पर जारी फर्स्ट लुक पोस्टर को प्रशंसकों और समर्थकों ने खूब पसंद किया और बड़ी संख्या में शेयर व रिएक्शन दिए . पोस्टर में एक एक्शन-ड्रामा जोनर की झलक दिखती है, जो फिल्म के टोन का संकेत देती है.

****कास्ट, बैनर और अवधारणा****

यह फिल्म रामा गणेश फिल्म्स एवं परमेश्वर फिल्म्स के संयुक्त बैनर तले बन रही है, जिसके तहत चौहान इससे पहले भी युवा कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं . इस बार भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को मुख्य भूमिका में लेकर नए चेहरों को मौका देने की कोशिश की जा रही है, जिसे निर्देशक ने ‘नई पीढ़ी के कलाकारों को मंच देने की पहल’ बताया है . फिल्म की निर्मात्री मैडम केके और लेखक शमशेर सेन हैं.

******शूटिंग शेड्यूल और थीम******

निर्देशक के अनुसार, फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चरण जारी है और मार्च 2026 से मुख्य शूटिंग शुरू की जाएगी.

‘वार्निंग’ को दिवाली 2026 के आसपास रिलीज करने की योजना है, ताकि पारिवारिक दर्शकों को त्योहार के दौरान एक साफ-सुथरा मनोरंजक विकल्प मिल सके . चौहान ने कहा कि यह पूर्णतः पारिवारिक भोजपुरी फिल्म होगी, जो मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी देगी.

******निर्देशक की दृष्टि*******

अनिल कमल चौहान पहले भी अपनी फिल्मों में ओटीटी और सोशल मीडिया पीढ़ी को ध्यान में रखकर कंटेंट तैयार करते रहे हैं. ‘वार्निंग’ के माध्यम से वे भोजपुरी सिनेमा को शालीनता और सारगर्भित कहानी की दिशा में आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, ताकि परिवार एक साथ बैठकर फिल्म देख सके.

See also  नाना पाटेकर और भक्ति राठौड़ अभिनीत फिल्म वनवास की घोषणा की गई

#भोजपुरी_फिल्म_वार्निंग #AnilKamalChauhan #RamaGaneshFilms #ParmeshwarFilms

 

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *