July 16, 2025

वेब सीरीज जूनियर जासूस की शूटिंग जोर – शोर से हैं जारी

हजारीबाग (झारखंड) /02 जुलाई 2025 :: जानू राज फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माणाधीन व आर्या डिजिटल ओटीटी द्वारा प्रस्तुत वेब सीरीज जूनियर जासूस की शूटिंग इन दिनों झारखंड के हजारीबाग में विभिन्न लोकेशन पर जोर – शोर से हो रही हैं।बता दें बिहार – झारखंड और मुंबई के कलाकार इसमें काम कर रहें हैं।मुख्य नायक शीघ्रम श्रीवास्तव हैं।

वहीं नायिकाओं में नैना लकड़ा, प्रियांजलि प्रिया एवं लीजा वर्मा हैं।जबकि,बाल कलाकार ऋतु राज, अर्णव कुमार, जानवी सिंह, ऋतिक गुप्ता, आराध्य एवं अंशिका हैं।अन्य प्रमुख सहयोगी कलाकार प्रवीण सिंह राठौर, सुभाष कुमार, अमरकांत रॉय, मनोज कुमार पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, रोहित कुमार, दीपक झा, गुलशन कुमार मिश्रा, रामकिशोर सावंत, शशि सिन्हा, गुडरो विल्सन, प्रिंस कुमार, बबलू सिन्हा एवं अन्य हैं।

वेब सीरीज के शीर्षक से ही पता चलता हैं कि यह जासूसी पर आधारित हैं।जिसमें भरपूर मनोरंजन के साथ सीख भी हैं।

निर्देशक हंसराज लोहरा आर्या डिजिटल के साथ पहली बार काम कर रहें हैं।लेकिन,इसके बाद संभवतः और भी प्रोजेक्ट्स कर सकते हैं।

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि कई भाषाओं में आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए काम किया जा रहा हैं।झारखंड में यह शुरुआत हैं।आगे दर्शकों की प्रतिक्रिया के अनुरूप काम बढ़ाया जा सकता हैं।

निर्देशक हंसराज लोहरा ने बताया कि यह सीरीज दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।इसकी कहानी काफी मज़ेदार हैं और सभी कलाकार काफी मेहनत कर रहें हैं।

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
See also  राज सिंह राजपूत एक्शन करते दिखेंगे फिल्म "तलाश" में,विजयदशमी के दिन फर्स्ट लुक का पोस्टर हुआ जारी
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *