
*नमाजवादी व मुसलमीन पार्टी के झूठे नेता माफी मांगें – विनोद बंसल*
नई दिल्ली /04 जुलाई 2025 :: मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा मार्ग पर सनव्वर “पंडित जी” बनकर धोखे से चलाता था “पंडित जी वैष्णो ढाबा”। आदिल रोटी बनाता था और तजम्मुल S/o मकसूद स्वयं को गोपाल बन कर लोगों को खाना परोसने व सफाई का कार्य करता था। यही तजम्मुल कल अपनी पहचान छुपाकर हाथों में कड़ा व कलावा पहनकर स्वयं को गोपाल बता रहा था और पेंट उतारकर कर मजहब चेक करने का आरोप लगा रहा था।
अब @Uppolice मीडिया और उसके पड़ोसियों ने उसकी सारी कलई खोल दी।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल में प्रश्न उठा या कि इतने कठोर कानून और यूपी सरकार के बार बार वार्निंग के बावजूद ये जिहादी छद्म भेष में छुपकर हमारी कांवड़ यात्रा की पवित्रता व साधना में खलल क्यों डालना चाहते हैं? @asadowaisi व @DrSTHasanMP2
जैसे सांसद तथा झूठे व जिहादियों के नेता ऐसे समाज-कंटकों के साथ आंख मूंदकर सामाजिक सौहार्द की हत्या पर उतारू क्यों हो जाते हैं? पेंट खोलने की झूठी बात पर क्या वे माफ़ी नहीं मांगेंगे? क्या हिंदुओं को आतंकी और झूठों को अपना बताने पर उन्हें तनिक भी लज्जा नहीं आई? नमाजवादी व मुसलमीन पार्टी के ऐसे नेता क्या कभी अपनी हिंदू द्रोही मानसिकता से बाहर निकलकर जिहादियों की पैरोकारी तथा #Kafirophobia से बाहर निकलेंगे?
हालाकि पंडित जी वैष्णो ढाबे के मालिक मोहम्मद सनव्वर और उसके बेटे आदिल पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, क्योंकि उनका नाम हिंदू पहचान से मेल नहीं खाता।
यह खुलासा तब हुआ जब स्वामी यशवीर महाराज की टीम ने कांवड़ रूट पर चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने ढाबे के कर्मचारियों से आधार कार्ड मांगे, लेकिन वे इसे पेश करने में असमर्थ रहे। बारकोड स्कैन करने पर मालिक का नाम मोहम्मद सनव्वर के रूप में सामने आया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। पूर्व मैनेजर धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे इस खुलासे के लिए पीटा गया था।
पंडित जी वैष्णव होटल का खुलासा होने के बाद से इस होटल पर ग्राहकों का आना खुद बंद हो गया और अगले दिन होटल बंद कर होटल के संचालक फरार पाए गये.
#पंडितजीवैष्णोढाबा #मोहम्मदसनव्वर #स्वामीयशवीरमहाराज #विश्वहिंदूपरिषद #दुर्गावाहिनीमातृशक्ति #बजरंगदल #आलोककुमार #संपतराय #बजरंगबागड़ा #डॉआरएनसिंह #विनोदबंसल #प्रज्ञाम्हला #परशुरामकुमार #चंद्रकांतरायपत #मिथलेश्वरमिश्र #डॉमधुवर्मा #डॉशोभारानीसिंह #कैलाशकेसरी #वीरेंद्रविमल #अखिलेशसुमन #सुषमाअग्रवाल #डॉभावनाझा #प्रकाशरंजन #गौरवअग्रवाल #चितरंजनकुमार
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
अध्यात्मJuly 12, 2025‘वैदिक ज्योतिष से आलोकित होगा मलेशिया’ — डॉ. राजनाथ झा होंगे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता
अध्यात्मJuly 12, 2025गुरु पूर्णिमा – श्रद्धा, साधना और समर्पण के साथ मनाया “मातृ उद्बोधन आध्यात्मिक केन्द्र”
मनोरंजनJuly 12, 2025निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने साध्वी प्राची से की शिष्टाचार भेंट,मिला साध्वी प्राची का नैतिक समर्थन
समाचारJuly 10, 2025सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक से किया इनकार,चुनाव आयोग को बड़ी राहत