July 16, 2025

*नमाजवादी व मुसलमीन पार्टी के झूठे नेता माफी मांगें – विनोद बंसल*

नई दिल्ली /04 जुलाई 2025 :: मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा मार्ग पर सनव्वर “पंडित जी” बनकर धोखे से चलाता था “पंडित जी वैष्णो ढाबा”। आदिल रोटी बनाता था और तजम्मुल S/o मकसूद स्वयं को गोपाल बन कर लोगों को खाना परोसने व सफाई का कार्य करता था। यही तजम्मुल कल अपनी पहचान छुपाकर हाथों में कड़ा व कलावा पहनकर स्वयं को गोपाल बता रहा था और पेंट उतारकर कर मजहब चेक करने का आरोप लगा रहा था।

अब @Uppolice मीडिया और उसके पड़ोसियों ने उसकी सारी कलई खोल दी।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल में प्रश्न उठा या कि इतने कठोर कानून और यूपी सरकार के बार बार वार्निंग के बावजूद ये जिहादी छद्म भेष में छुपकर हमारी कांवड़ यात्रा की पवित्रता व साधना में खलल क्यों डालना चाहते हैं? @asadowaisi व @DrSTHasanMP2

जैसे सांसद तथा झूठे व जिहादियों के नेता ऐसे समाज-कंटकों के साथ आंख मूंदकर सामाजिक सौहार्द की हत्या पर उतारू क्यों हो जाते हैं? पेंट खोलने की झूठी बात पर क्या वे माफ़ी नहीं मांगेंगे? क्या हिंदुओं को आतंकी और झूठों को अपना बताने पर उन्हें तनिक भी लज्जा नहीं आई? नमाजवादी व मुसलमीन पार्टी के ऐसे नेता क्या कभी अपनी हिंदू द्रोही मानसिकता से बाहर निकलकर जिहादियों की पैरोकारी तथा #Kafirophobia से बाहर निकलेंगे?

हालाकि पंडित जी वैष्णो ढाबे के मालिक मोहम्मद सनव्वर और उसके बेटे आदिल पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, क्योंकि उनका नाम हिंदू पहचान से मेल नहीं खाता।

See also  भारतीय ज्ञान परंपरा : जीवन दर्शन-- अवधेश झा

यह खुलासा तब हुआ जब स्वामी यशवीर महाराज की टीम ने कांवड़ रूट पर चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने ढाबे के कर्मचारियों से आधार कार्ड मांगे, लेकिन वे इसे पेश करने में असमर्थ रहे। बारकोड स्कैन करने पर मालिक का नाम मोहम्मद सनव्वर के रूप में सामने आया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। पूर्व मैनेजर धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे इस खुलासे के लिए पीटा गया था।

पंडित जी वैष्णव होटल का खुलासा होने के बाद से इस होटल पर ग्राहकों का आना खुद बंद हो गया और अगले दिन होटल बंद कर होटल के संचालक फरार पाए गये.

#पंडितजीवैष्णोढाबा #मोहम्मदसनव्वर #स्वामीयशवीरमहाराज #विश्वहिंदूपरिषद #दुर्गावाहिनीमातृशक्ति #बजरंगदल #आलोककुमार #संपतराय #बजरंगबागड़ा #डॉआरएनसिंह #विनोदबंसल #प्रज्ञाम्हला #परशुरामकुमार #चंद्रकांतरायपत #मिथलेश्वरमिश्र #डॉमधुवर्मा #डॉशोभारानीसिंह #कैलाशकेसरी #वीरेंद्रविमल #अखिलेशसुमन #सुषमाअग्रवाल #डॉभावनाझा #प्रकाशरंजन #गौरवअग्रवाल #चितरंजनकुमार

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *