April 26, 2025

*दिनाराम मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से इकराबारी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन*

तिलक चंद्र प्रसाद, चापर (असम)/11 मार्च 2025 ::

बंगाईगांव जिला के अंतर्गत इकराबारी बजार इलाके में मानव सेवा हेतु एक निशुल्क चिकित्सा शिविर डा. बंती बोडो काकोति के अगुआई में अभयापुरी दिनाराम मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से लगाई गई.

इस चिकित्सा शिविर में दो सौ से अधिक विभिन्न लोगो की स्वास्थय विधि पूर्वक जांच आदि कर चिकित्सा के साथ साथ निशुल्क दवा प्रदान कर रोजमर्रा के जीवन प्रणाली तथा ख़ान -पान आदि ग्रहण के संदर्भ में परामर्श भी प्रदान किया गया.

इस चिकित्सा शिविर के बारे में दीनाराम मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर हमारे संवाददाता तिलक प्रसाद को सूचित किया गया। इस हॉस्पिटल के गाएनोकोलोजिस्ट तथा जाने माने चिकत्सक डा.बंती बोडो काकोति ने बताया कि इकराबारी बाजार में आयोजित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ.सचिन स्वर्गीयारी, डॉ.फुईचाली बसुमतारी और डॉ. जि. राय ने मरीजों को इलाज किया।

चिकित्सको के साथ साथ दिनाराम मेमोरियल हॉस्पिटल के कई नर्स तथा कर्मचारियों ने सभी मरीजों को भली भांति सेवा प्रदान करते देख स्थानीय लोगो ने संतुष्टि जाहिर करते हुए इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजनकर्ता दिनाराम मोरोरियल हॉस्पिटल के एम डी, परिचालन संचालक , सभी डॉक्टर , नर्स आदि कर्मचारीओ को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया है।

#दिनाराममेमोरियलहॉस्पिटल #निशुल्कचिकित्साशिविर

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
See also  जद(यू0) प्रदेश कार्यालय से नारी शक्ति रथ एवं कर्पूरी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *