*कला संस्कृति विभाग के द्वारा पटना के होटल ताज में बिहार फिल्म काॅनक्लेव 2024 का आयोजन*
*मेरी निर्माताओं से प्रार्थना है कि इस नीति को केवल सब्सिडी पाने का रास्ता ना समझें– मनोज तिवारी*
रविंद्र कुमार,संपादक/ पटना /1 अक्टूबर 2024 :: शुक्रवार का दिन बिहार के कलाकारों एवं निर्माताओ के लिए बहुत ही खास दिन था, क्योंकि आज बिहार की राजधानी पटना में पहली बार फिल्म कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन हो रहा है. पटना के होटल ताज में सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार से जुड़े बड़े-बड़े फिल्मी कलाकार एवं कई निर्माता भी पहुंचे.
बिहार के उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय सिन्हा की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में इस कॉनक्लेव में फिल्म निर्माता और निर्देशक भी मौजूद थे. बिहार फिल्म नीति को मंजूरी मिलने के बाद आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद फिल्म प्रोत्साहन नीति और बिहार में फिल्म को बढ़ावा देना है.
इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद एवं अभिनेता मनोज तिवारी, सांसद एवं अभिनेता रवि किशन, फिल्म निर्माता अभय सिंहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों ने बिहार से फिल्म के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों, शूटिंग के लिए रमणीक स्थानों के बारे में निर्मित कॉफी टेबल बुक “बिहार बाईस्कोप” का लोकार्पण किया.
बिहार फिल्म कॉन्क्लेव और नई फिल्म नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “ये नई फिल्म नीति बिहार के प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को दिखाएगी. बिहार की प्रतिभा को बढ़ाएगी. रोज़गार भी बढ़ेगा. बिहार की विरासत और विकास की गति को बढ़ाएगी.”
बिहार फिल्म कॉन्क्लेव और नई फिल्म नीति पर भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा, “…बहुत समय से बिहार की फिल्म प्रोत्साहन नीति की अपेक्षा बिहार के कलाकार, निर्माता कर रहे थे… जहां-जहां NDA की सरकार है वहां फिल्म प्रोत्साहन को सच में प्रोत्साहित किया जा रहा है… फिल्म हमारी, कथानक हमारा और शूटिंग कहीं और होती थी. यह बहुत बड़ी पहल हो सकती है लेकिन मेरी सभी निर्माता एवं निर्देशों से निवेदन है कि इस नीति को केवल सब्सिडी पाने का रास्ता ना समझें…” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार फिल्म नगरी की घोषणा करें तो हम उस पर स्टूडियो बनाने को तैयार हैं.
सांसद रवि किशन ने कहा कि 20 सालों की यह तपस्या थी, जो आज पूरी हुई. समस्त भोजपुरी सिनेमा की ओर से बिहार सरकार को इसके लिए धन्यवाद है. अभिनेता पंकज झा ने इस नीति का नाजायज फायदा उठाने वाले लोगों से बचने के लिए सलाह दी. उन्होंने कहा सरकार की बनाई गई नीति सीधे तौर पर कलाकारों तक पहुंचे बिचौलियों की मदद की कोई जरूरत ना हो ऐसा प्रावधान किया जाना चाहिए.
वहीं, बिहार फिल्म कॉन्क्लेव और नई फिल्म नीति पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा-यह पहल हम सभी बिहार के और स्थानीय कलाकारों के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि बहुत सारे लोग अपने सपनों को लेकर कुछ कारण वश यहीं रुक गए हैं हालांकि अब उन कलाकारों को यहां(प्रदेश में) मौका मिलेगा जो बेहद बड़ी बात है.
अपने संबोधन में सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग सह प्रबंध निदेशक, दयानिधान पाण्डेय ने सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इस फ़िल्म कॉन्क्लेव का उद्देश्य आप सबको नीति के बारे में बताना और आपके सुझाओं और बातों को सुनना है. उन्होंने कलाकारों को बिहार में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित किया और कहा कि सरकार आप लोगों को हर प्रकार की सुविधा देने को तैयार है.
#भाजपा #एनडीए #नरेंद्रमोदी #राजनाथसिंह #अमितशाह #रविशंकरप्रसाद #विजयकुमारसिंहा #सम्राटचौधरी #मनोजतिवारी #रविकिशन #अक्षरासिंह #ऋतुराजसिन्हा, #भीखूभाईदलसानिया, #अरुणसिन्हा, #डॉऱणवीरनंदन, #अभिषेककुमार, #अमृताभूषणराठौड़, #महापौर #सीतासाहू #रेशमीचन्द्रवंशी #अभयसिंहा #दयानिधानपाण्डेय
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
- समाचारDecember 2, 2024लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में “जेपी इंटरनेशनल अवॉर्ड” एवं “जेपी नेशनल अवॉर्ड ” का आयोजन 24 दिसंबर को
- अध्यात्मDecember 1, 2024बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए इस्कॉन ने की वैश्विक प्रार्थना
- समाचारNovember 30, 2024
- अध्यात्मNovember 30, 2024बंग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार अविलंब बन्द हो– सन्तोष सिसौदिया