
*सत्य की रक्षा करने की शक्ति हमारे पास होना जरूरी-आलोक कुमार*
रांची/25 सितम्बर 2025 :: आज रांची के ग्रीन होराइजन में विश्व हिंदू परिषद के दुर्गावाहिनी- मातृशक्ति द्वारा शस्त्रपूजन का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं शस्त्र पूजन के साथ हुआ। दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका कीर्ति गौरव ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए दुर्गावाहिनी किस संगठन आत्मक स्वरूप का परिचय कराया। इस अवसर पर पर विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
श्री आलोक कुमार ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सत्य की रक्षा करने की शक्ति हमारे पास होना जरूरी हैं। इस देश की संस्कृति में आक्रमण के कारण माताओं बहनों के रहन सहन में बदलाव आया। बहने अपने रक्षा के लिए पर्दा करना शुरू कर दिया। शादियां दिन के स्थान पर रात में होनी शुरू हो गयी। छोटी लड़की के साथ अत्याचार होना शुरू हुआ तब बाल विवाह होना शुरू हो गया। जब समाज कमजोर होता है तो ये सब होता है। जब युद्ध होता था तो पुरुष भगवा कपड़ा पहन कर किले के बाहर लड़ाई करते थे तथा जब वो हार या मर नहीं जाते थे तब तक लड़ाई करते थे और उनके मारने के बाद रानियाँ जौहर कर लेती थी।
समाज में महिलाओं को अबला समझना शुरू किया गया तथा महिला के साथ हमेशा कोई साथ जरूर आना जाना शुरू किया। हमने मानना भी शुरू किए कि महिला बहुत कमजोर होती हैं। परंतु इस तरह के कार्यक्रम में अपने अंदर के आत्म विश्वास को बढ़ाना होगा कि हम अकेले निकलेंगे शस्त्र के साथ निकलेंगे, बिना डर भय के निकलना ये आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं.
सिर्फ सुविधा देने से नहीं होगा घर की बेटी को बताना होगा उनका संस्कार, उनका इतिहास, रीति रिवाज सब हमको ही सीखना होगा। इस अवसर पर मातृशक्ति क्षेत्र प्रमुख डॉ० शोभा रानी प्रांत प्रमुख दीपा रानी जी प्रांत उपाध्यक्षा रेखा जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि अधर्म के मार्ग में ना ही कोई फला फूला है ना ही किसी का कल्याण हुआ हैं इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत दे धन्यवाद ज्ञापन करतेहुए कहा सेवा, समर्पण और शक्ति के पूजा के लिए हमलोग यहां एकत्र हुए हैं, झारखण्ड प्रांत के लगभग सभी गांव में इस तरह का कार्यक्रम हो रहे है। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा वाहिनी की शालिनी मिश्रा ने किया.
इस अवसर पर क्षेत्र धर्माचार्य संपर्क प्रमुख वीरेंद्र विमल जी, प्रांत उपाध्यक्ष रेखा जैन,प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र,प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह,मातृ शक्ति प्रमुख दीपा रानी कुंज ,दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका कीर्ति गौरव,रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, मंत्री विश्व रंजन तथा दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की बहने वहां उपस्थित हुईं।
#विश्वहिंदूपरिषद #दुर्गावाहिनीमातृशक्ति #बजरंगदल #आलोककुमार #संपतराय #बजरंगबागड़ा #डॉआरएनसिंह #विनोदबंसल #प्रज्ञाम्हला #परशुरामकुमार #अम्बरीषसिंह #चंद्रकांतरायपत #मिथलेश्वरमिश्र #डॉमधुवर्मा #संतोषसिसोदिया #डॉशोभारानीसिंह #कैलाशकेसरी #वीरेंद्रविमल #अखिलेशसुमन #सुषमाअग्रवाल #डॉभावनाझा #प्रकाशरंजन #गौरवअग्रवाल #चितरंजनकुमार #कीर्तिगौरव
Author Profile

-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
राजनीतीOctober 13, 2025*लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र,नयी दिल्ली द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वी जयंती समारोह का आयोजन*
राजनीतीOctober 13, 2025*जन सुराज ने 65 उम्मीदवारों का दूसरा लिस्ट जारी किया, बथनाहा(सीतामढ़ी) से डॉ. नवल किशोर चौधरी को मिला जन सुराज से टिकट*
समाचारOctober 11, 2025*साल बेमिसाल पर सदस्यों को सम्मानित किया गया युवा क्रांति रोटी बैक*
राजनीतीOctober 10, 2025*जदयू और पुर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, अजय कुशवाहा, चाणक्य प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की*