*रामाश्री हार्मनी म्यूज़िक को मिला एप्रोच एंटरटेनमेंट का PR पार्टनरशिप*

सुरेंद्र सुरेश चौधरी /मुंबई, 19 दिसंबर 2025 :: भारत के पुरस्कार-विजेता इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशंस ग्रुप एप्रोच एंटरटेनमेंट एंड कम्युनिकेशंस को 2025 के उभरते स्वतंत्र म्यूज़िक लेबल रामाश्री हार्मनी म्यूज़िक का आधिकारिक PR, डिजिटल और इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशंस पार्टनर बनाया गया है।

इस साझेदारी से लेबल के रोमांटिक हिट गीत “बारिश का मौसम आया” सहित कलाकारों को मल्टी-प्लेटफॉर्म प्रमोशन मिलेगा।एप्रोच कम्युनिकेशंस मीडिया रिलेशंस, कलाकार प्रचार और डिजिटल मार्केटिंग संभालेगी, जबकि एप्रोच एंटरटेनमेंट सेलिब्रिटी मैनेजमेंट, म्यूज़िक वीडियो प्रोडक्शन, लाइव कॉन्सर्ट्स और ब्रांड कोलैबोरेशन का जिम्मा लेगी।

रामाश्री हार्मनी म्यूज़िक—जो रिकॉर्डिंग से अंतरराष्ट्रीय वितरण तक सेवाएं देता है—के गीत यूट्यूब, स्पॉटिफाई, जियोसावन जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे है.

डॉ. शामकुमार शिंदे: डॉक्टर से संगीतकार तक लेबल के प्रमुख कलाकार डॉ. शामकुमार शिंदे मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में एमएस ईएनटी की पढ़ाई कर रहे हैं।

उन्होंने ही “बारिश का मौसम आया” लिखा, संगीतबद्ध किया और गाया, जो भावपूर्ण बोलों के कारण वायरल हो रहा है। उनकी लाइव ऑर्केस्ट्रा परफॉर्मेंसेज के लिए वे जाने जाते हैं
रानी अतरम, हेड, रामाश्री हार्मनी म्यूज़िक, ने कहा, “एप्रोच के साथ यह साझेदारी हमारे संगीत को व्यापक पहुंच देगी।”

सोनू त्यागी, फाउंडर, एप्रोच ग्रुप, ने बताया, “हम डॉ. शिंदे जैसे टैलेंट को बड़े मंच पर लाएंगे।” त्यागी पुरस्कार-विजेता लेखक-निर्देशक हैं, जिनकी आगामी परियोजनाओं में ‘कैंप डीसेंट’ फिल्म शामिल है।

एप्रोच ग्रुप को बिज़ इंडिया और सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। इसकी मौजूदगी 9 शहरों में है, जिसमें गो स्पिरिचुअल—आध्यात्मिक वेलनेस ब्रांड—भी शामिल है, जो न्यूज़ मैगज़ीन ऐप और OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है.
#RamashriHarmonyMusic #ApproachEntertainment #sonutyagi #BarishKaMausamAaya #DrShamakumarShinde #MusicPR #IndependentMusic #MumbaiMusic #BollywoodNewTalent
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
सम्मानDecember 22, 2025*नई दिल्ली में लोकतंत्र के प्रहरी ‘जेपी’ के आदर्शों का गूंजा स्वर: विजय गोयल समेत कई विभूतियां “जेपी अवार्ड 2025” से सम्मानित*
राजनीतीDecember 22, 2025*भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नवीन की नियुक्ति कायस्थ समाज की बौद्धिक प्रखरता और राष्ट्रनिष्ठा का सम्मान: डॉ. अनूप श्रीवास्तव*
अध्यात्मDecember 21, 2025*अधर्म के पक्ष में कोई भी खड़ा क्यों ना हो उसकी हत्या नहीं, संहार की सीख देती हैं गीता—रंगनाथ महतो*
मनोरंजनDecember 20, 2025*’प्यारो एंटरटेनमेंट’ ने निर्देशक धीरू यादव का जन्मदिन अनाथ बच्चों के बीच मनाकर पेश की मानवता की मिसाल*
