December 23, 2025

*बिहार की कला एवं संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कलाकार हुये सम्मानित*

*वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए चयनित 52 उत्कृष्ट कलाकारों को सम्मानित किया*

रविंद्र कुमार,संपादक/ पटना 25 सितंबर 2025 :: बिहार की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कल बुधवार को पटना के होटल मौर्या में “बिहार कला पुरस्कार 2025” का भव्य आयोजन किया गया.

बिहार कला पुरस्कार 2025 का सम्मान वैसे कलाकारों को दिया गया, जिन्होंने राज्य की कला एवं संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित इस समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए चयनित 52 उत्कृष्ट कलाकारों को सम्मानित किया.

समारोह का शुभारंभ बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विभागीय सचिव प्रणव कुमार, संस्कृति कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी, संयुक्त सचिव महमूद आलम, निदेशक संग्रहालय निदेशालय कृष्ण कुमार एवं प्रशासी पदाधिकारी कहकशां द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने घोषणा की कि अब हर साल बिहार के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि तीन वर्षों से लंबित इस आयोजन को अब नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस साम्मान समारोह में कलाकारों को कुल ₹27,72,000 की सम्मान राशि के साथ प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट किए गए।

See also  नाना पाटेकर और भक्ति राठौड़ अभिनीत फिल्म वनवास की घोषणा की गई

इस कार्यक्रम में मशहूर लोकगायिका कल्पना पटवारी ने भिखारी ठाकुर का ‘बेटी बेचवा’ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

*पुरस्कार विजेताओं की श्रेणियां:*

*नवोदित कलाकार* : 18 कलाकारों को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

*स्थापित कलाकार* : 22 कलाकारों को 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

*राष्ट्रीय पुरस्कार* : 6 कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं—

* प्रदर्श कला में रत्नेश्वर प्रसाद

*चाक्षुष कला में अशोक कुमार विश्वास

* प्रदर्श कला में लोकगायिका कल्पना पटवारी

* चाक्षुष कला में पद्मश्री बऊवा देवी.

*लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार*:

6 कलाकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया, जिनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं:

*चाक्षुष कला में पद्मश्री निर्मला देवी

*प्रदर्श कला में भरत सिंह भारती

*चाक्षुष कला में अनिल बिहारी

*प्रदर्श कला में सुमन कुमार

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कलाकार समाज की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं और अपनी कला के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करते हैं.

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी, भारतीय नृत्य कला मंदिर की प्रशासी पदाधिकारी कहकशां, पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक कृष्ण कुमार, संयुक्त सचिव महमूद आलम सहित कई लोग मौजूद रहें.इनके अलावा कला संस्कृति और साहित्य से जुड़े विद्वानों, कलाकरों, विद्यार्थियों और संस्कृति-प्रेमी दर्शकों की उल्लेखनीय उपस्तिथि ने समारोह को और भी गरिमामयी बना दिया.

#डिपार्टमेंटफार्टकल्चरयूथगोवोफबिहार @ArtCultureYouth #बिहारकलापुरस्कार2025 #विजयकुमारसिन्हा #मोतीलालप्रसाद #प्रणवकुमार #रूबी, #महमूदआलम #कृष्णकुमार #कहकशां #कल्पनापटवारी

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
See also  निर्देशक हंसराज लोहरा ने वेब सीरीज "जूनियर जासूस" का फर्स्ट लुक किया जारी,जून में होगी शूटिंग
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *