December 23, 2025

*”निशा ओंकार कला कुंज” मुंगेर में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी*

रविन्द्र कुमार, संपादक / मुंगेर /17 अगस्त 2025 :: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “निशा ओंकार कला कुंज” मुंगेर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया , जहां बच्चे राधा कृष्ण के रूप में सज धजकर आये थे.

साथ ही राधा कृष्ण के नोंक झोंक वाले युगलबंदी गीत “मधुवन में कान्हा जो किसी गोपी से मिले तो राधा कैसे ना जले”, “बिरज के छोड़ी से राधिका गोरी से करा दे मेरो व्याह”, “छलकत हमरो गगरिया ए कान्हा छोड़ी ना मोरी कलाइयां” जैसे गीतों पर मनोहारी नृत्य करके स्नेहा,अनुष्का,रानी, दिव्यांश ने सबका मन मोह लिया!

वहीं संस्था के सचिव रितेश मिश्रा ने छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटों सो मेरो मदन गोपाल”और “करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है…..

गाकर भक्तिमय माहौल बनाया तो तो संस्था के प्रस्तुति नियंत्रक सह प्रोडक्शन मैनेजर रूपेश मिश्रा ने “हुआ नंद भवन में शोर कि यशोदा को लल्ला हुआ है , गाकरस बको खूब झुमाया.

इस अवसर माता श्रीमती निशा रानी मिश्रा जी,और अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला देवी जी भी उपस्थित थी!

#निशाओंकारकलाकुंज #मुंगेर

Author Profile

रविन्द्र कुमार
रविन्द्र कुमार
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
See also  पटना में पहली बार 101 पुरुषों को मिला पुरुष प्रतिभा सम्मान- 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *