नई दिल्ली /29 अक्टूबर 2024 :: तिरुपति में इस्कॉन मंदिर, उज्जैन का महाकाल मन्दिर, उज्जैन रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़ जंक्शन सहित राज्य के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर रेलवे स्टेशन के साथ राजस्थान के कुछ अन्य धार्मिक स्थलों को दीपावली के दौरान आगामी 30 अक्टूबर और 2 नवम्बर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
धमकी देने वाला एक आतंकी लिखता है कि “हे खुदा मुझे माफ़ करना जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जेहादी की मौत का बदला लेंगे।”
हमें विश्वास है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां इस चुनौती से सफलतापूर्वक निपट कर जिहादियों को यथा शीघ्र ‘जन्नत’ की सैर कराएंगी ही किन्तु, क्या भारत के उलेमा, इस्लामिक संगठन व मुसलमीन पार्टियां कहेंगी कि ये ‘जिहाद’ नहीं है!
चारों ओर से धमकियों के बढ़ते सिलसिले से निपटने हेतु उन्हें अब यह स्पष्ट कर फतवा जारी करना ही होगा कि यह सब इस्लाम सम्मत नहीं है! अन्यथा उनका मौन आतंकियों को मूक समर्थन ही माना जाएगा।
जब आतंकी खुले आम अल्लाह, खुदा, मुसलमान और जिहाद का नाम लेकर देश को लगातार धमकियाँ दे रहे हों तब क्या कुछ और कहने को रह जाता है! एक मजहब के ही लोग हैं जो हम भारतीयों की जान के दुश्मन बनकर लगातार धमकियाँ दे रहे हैं और उस मजहब के पैरोकार संगठन व कथित बुद्धिजीवी चुप्पी साधे बैठे हैं। आखिर क्यों?
रोज रोज विमानों, विद्यालयों, हवाई अड्डों, मंदिरों, व देश के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आघात करने की धमकियों की इस गंभीर समस्या का कुछ कठोर और कारगर निदान तो निकालना ही पड़ेगा! आखिर कब तक हमारी सुरक्षा एजेंसियां अपना समय और संसाधन इन जिहादियों की धमकियों पर बर्बाद करती
रहेंगी!
#विश्वहिंदूपरिषद #दुर्गावाहिनीमातृशक्ति #बजरंगदल #आलोककुमार #संपतराय #बजरंगबागड़ा #डॉआरएनसिंह #विनोदबंसल #प्रज्ञाम्हला #परशुरामकुमार #चंद्रकांतरायपत #मिथलेश्वरमिश्र #डॉमधुवर्मा #डॉशोभारानीसिंह #कैलाशकेसरी #वीरेंद्रविमल #अखिलेशसुमन #सुषमाअग्रवाल #डॉभावनाझा #प्रकाशरंजन #गौरवअग्रवाल #चितरंजनकुमार
Author Profile
-
प्रधान सम्पादक -(www.biharnews18.in)
मो .9304238302
Latest entries
- समाचारJanuary 12, 2025कमलनयन श्रीवास्तव की पुस्तक ‘एक और दधीचि’ का हुआ लोकार्पण
- मनोरंजनDecember 30, 2024समकालीन स्थितियों पर आधारित है नाटक “मृगतृष्णा” : राजेश राजा
- अध्यात्मDecember 30, 2024अहंकार ही व्यक्ति के जीवन के पतन का मुख्य कारण है-महंत श्री राजीव लोचन शरण जी महाराज
- समाचारDecember 23, 2024जद(यू0) प्रदेश कार्यालय से नारी शक्ति रथ एवं कर्पूरी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना